मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंग्रेजों के शासन से भी खराब था इंदिरा राज: बिहार सरकार की वेबसाइट

अंग्रेजों के शासन से भी खराब था इंदिरा राज: बिहार सरकार की वेबसाइट

वेबसाइट पर इंदिरा गांधी के ‘निरंकुश शासन’ और इमरजेंसी के दौर में बढ़े ‘दमन’ का हवाला दिया गया है.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
इंदिरा गांधी के कामकाज को लेकर टीका-टिप्‍पणियों का दौर अभी भी  जारी है (फाइल फोटो: PTI)
i
इंदिरा गांधी के कामकाज को लेकर टीका-टिप्‍पणियों का दौर अभी भी जारी है (फाइल फोटो: PTI)
null

advertisement

बिहार में भले ही जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन की सरकार हो, पर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर कांग्रेस की दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कड़े शब्‍दों में आलोचना की गई है.

बिहार सरकार की वेबसाइट पर इंदिरा गांधी के शासन को ब्रिटिश शासन से भी खराब बताया गया है. बिहार के इतिहास पर लिखी समीक्षा में इंदिरा गांधी के ‘निरंकुश शासन’ और इमरजेंसी के दौर में बढ़े ‘दमन’ का हवाला दिया गया है.

समीक्षा में भारत के आधुनिक इतिहास में जयप्रकाश नारायण (जेपी) के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा गया है, ‘’यह जेपी ही थे, जिन्होंने निरंतर और मजबूती से इंदिरा गांधी के निरंकुश शासन और उनके छोटे बेटे संजय गांधी का विरोध किया था.’’

बिहार सरकार की वेबसाइट का स्‍क्रीन ग्रैब

वेबसाइट के मुताबिक, ‘उनके (जेपी के) विरोध पर लोगों की प्रतिक्रिया से डरकर ही इंदिरा गांधी ने 26 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा करते हुए उन्हें गिरफ्तार करवा दिया था. उन्हें दिल्ली के पास स्थित उस तिहाड़ जेल में रखा गया था, जहां कुख्यात अपराधियों को रखा जाता है.

सीएम के सामने मुद्दा उठाएगी कांग्रेस

वेबसाइट पर इस तरह की सामग्री प्रकाशित होने के चलते सरकार में शामिल कांग्रेस नाराज है. राज्य कांग्रेस के नेता चंदन यादव ने कहा,

<p>वेबसाइट पर यह उल्लेख पूरी तरह अस्वीकार्य है. कांग्रेस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने यह मुद्दा उठाएगी.</p>
चंदन यादव, कांग्रेस नेता

इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी.

गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में कांग्रेस के स्थानीय मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शन’ में जवाहरलाल नेहरू और सोनिया गांधी के खिलाफ पर लेख छपा था, जिस पर काफी हाय-तौबा मचा था. लेख छपने पर कांग्रेस के बड़े नेता और संपादक संजय निरुपम ने माफी मांग ली थी.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jan 2016,08:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT