मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार पोस्टर वॉर: अब RJD ने नीतीश पर लिख दी कविता, कहा ‘पलटीमार’

बिहार पोस्टर वॉर: अब RJD ने नीतीश पर लिख दी कविता, कहा ‘पलटीमार’

आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर के जरिए बढ़ रही है जंग

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
जेडीयू ने भी जारी किया है नया पोस्टर 
i
जेडीयू ने भी जारी किया है नया पोस्टर 
(फोटो: द क्विंट) 

advertisement

बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर जारी है. जेडीयू ने नया पोस्टर जारी किया तो बदले में आरजेडी ने कविता लिखकर सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. आरजेडी ने अपनी कविता में नीतीश कुमार को ‘पलटीमार’ बताया और सरकार के लिए ‘राक्षसराज’ जैसे शब्द लिखे हैं. वहीं जेडीयू ने भी अपना नारा बदलकर क्यूं करें विचार जब है ही नीतीश कुमारकर दिया है.

जेडीयू ने बदला अपना नारा

(फोटो: ANI)

जेडीयू ने अपने पटना ऑफिस में लगे हुए पहले वाले पोस्टर को हटाकर नया पोस्टर लगाया है. इस बार नारा बदला गया है. इस बार लिखा है ‘क्यूं करें विचार, जब हैं ही नीतीश कुमार’. इससे पहले जेडीयू ने जो पोस्टर लगाया था उसकी जमकर किरकिरी और आलोचना हुई थी. इसके चलते जेडीयू ने नया पोस्टर जारी कर दिया है.

जंगलराज के जवाब में राक्षसराज

(फोटो: @RJDforIndia)

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने जेडीयू के नए पोस्टर का जवाब लंबी सी कविता लिख कर दिया है. इस कविता में आरजेडी ने नीतीश सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है, हमला भी किया और आरजेडी पर हमेशा से लगने वाले जंगलराज के आरोप का जवाब भी दिया है. जेडीयू ने अपने पोस्टर में लिखा था कि ‘क्यूं करें विचार...’ इसके जवाब में आरजेडी ने जो कविता लिखी है उसका शीर्षक है ‘क्यों न करें विचार’.

इस कविता में आरजेडी ने बिहार में कथित तौर पर बढ़ते अपराध, नीतीश कुमार की राजनीति पर हमला बोला है. कविता में नीतीश सरकार के दौरान हुए ‘घोटालों’ और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का भी जिक्र किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेडीयू के पहले वाले पोस्टर पर हुई थी किरकिरी

(फोटो: ANI)

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है ये पार्टियों के पोस्टरों से पता चलता है. जेडीयू ने पहले पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था कि ‘क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’. इस नारे में ‘ठीके’ शब्द का प्रयोग किया गया था जिसका मतलब काम चलाऊ होता है. इसे लेकर विपक्षियों ने सवाल खड़े किए और आरजेडी ने इसका जवाब भी पोस्टर से दिया था. आरजेडी ने अपने पोस्टर में लिखा ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार’

(फोटो: ANI)

हालांकि बिहार के इस पोस्टर वार में सिर्फ आरजेडी और जेडीयू ही नजर आ रहे हैं. बाकी की पार्टियां मैदान में अभी नहीं उतरीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT