मेंबर्स के लिए
lock close icon

अब बिहार सरकार के मंत्री ने बता दी भगवान शिव की जाति

नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री बृज किशोर बिंद का विवादित बयान

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री बृज किशोर बिंद का विवादित बयान
i
नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री बृज किशोर बिंद का विवादित बयान
(फोटो: ANI)

advertisement

नेताओं की ओर से भगवान की जाति बताने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिहार सरकार के एक मंत्री ने भगवान शिव की जाति बता दी. नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री बृज किशोर बिंद ने कहा है कि भगवान शिव 'बिंद' जाति से आते थे. उन्होंने इसके लिए शिव पुराण का हवाला भी दिया.

बृज किशोर बिंद ने शिव पुराण का हवाला देते हुए कहा, "शिव पुराण के भाग-2 अध्याय-36 के पैरा चार में लिखा हुआ है कि भगवान शिव बिंद जाति के हैं."

मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि 'प्राचीन भारत का इतिहास' किताब, जो विद्याधर महाजन ने लिखी है, उसमें भी भगवान शिव को बिंद जाति का बताया गया है. उन्होंने दावा किया कि यह किताब एमए के छात्रों को पढ़ाई जाती है.

जब भगवान कृष्ण यादव हो सकते हैं और भगवान राम क्षत्रिय हो सकते हैं, तो फिर भगवान शिव बिंद जाति के क्यों नहीं हो सकते.
बृज किशोर बिंद, कैबिनेट मंत्री, बिहार

मंत्री ने कहा कि वो वही बातें दोहरा रहे हैं, जो कहीं लिखी हुई हैं.

बता दें, इससे पहले भी कई नेता बजरंग बली (हनुमान) की जाति के संबंध में अलग-अलग बयान दे चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Aug 2019,08:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT