मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201918 हजार KM लंबी ह्यूमन चेन पर नीतीश की बधाई, विपक्ष ने साधा निशाना

18 हजार KM लंबी ह्यूमन चेन पर नीतीश की बधाई, विपक्ष ने साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नौटंकी करार दिया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बिहार में 13 हजार KM लंबी ह्यूमन चेन, तेजस्वी ने कहा- CM की नौटंकी
i
बिहार में 13 हजार KM लंबी ह्यूमन चेन, तेजस्वी ने कहा- CM की नौटंकी
(फोटोः PTI)

advertisement

बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को ह्यूमन चेन बनाई गई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि इस अभियान में 5 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हुए और करीब 18 हजार किलोमीटर की लंबी ह्यूमन चेन बनाई गई.

इस अभियान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता का शुक्रिया किया. वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस अभियान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नौटंकी करार दिया.

ह्यूमन चेन में शामिल होने वाले लोगों का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "तन पर कपड़ा नहीं, पैरों में चप्पल नहीं, हाथों में कलम नहीं, पेट में रोटी नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं. लेकिन चेहरा चमकाने के लिए करोड़ों स्वाहा. मानवीय मूल्यों के खिलाफ है नैतिक कुमार की यह नौटंकी. कोई कुर्सी कुमार से सवाल करेगा तो विज्ञापन बंद."

इस बीच दरभंगा में ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के समर्थन में ह्यूमन चेन के दौरान एक टीचर की मौत हो गई. डीएम थियागराजन ने बताया, “ह्यूमन चेन में भाग लेते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.”

नीतीश अपराधियों को संरक्षण देते हैं: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. यादव ने कहा, "बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है, नीतीश अपराधियों को संरक्षण देते हैं. किस बात की डबल इंजन सरकार, केंद्र ने बिहार को दो बार की बाढ़ के लिए 400 करोड़ रुपये दिए, कर्नाटक में 3000 करोड़ दिए हैं, जो सौतेला व्यवहार केंद्र सरकार बिहार के साथ कर रही है, उसे लोग देख रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जब बाढ़ आई तब कोई हेलीकॉप्टर नहीं था, लेकिन अब ह्यूमन चेन की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 15-16 हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया गया, इतना पैसा बर्बाद किया गया.
तेजस्वी यादव, आरजेडी

बता दें, इस ह्यूमन चेन की शुरुआत ऐतिहासिक गांधी मैदान से हुई, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल पुरूष राजेंद्र सिंह समेत कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारों के गुच्छों को आसमान में उड़ाकर इस चेन की शुरुआत की.

राज्य सरकार का दावा है कि इसमें करीब चार करोड़ लोगों ने शिरकत की और पर्यावरण संतुलन को लेकर अपने-अपने भाव प्रस्तुत किए. इस मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में भी अधिकारियों ने चेन में भाग लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल व हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jan 2020,05:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT