मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार:नीतीश कुमार बोले-जल्द होगा कैबिनेट विस्तार,शहनवाज भी रेस में

बिहार:नीतीश कुमार बोले-जल्द होगा कैबिनेट विस्तार,शहनवाज भी रेस में

विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और वीआइपी के मुकेश सहनी ने आज नामांकन किया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एक बार फिर सत्ता में वापसी हुई है
i
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एक बार फिर सत्ता में वापसी हुई है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बीजेपी और जेडीयू के बीच मंत्रिमंडल का पेंच अब सुलझता दिख रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को खुद कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. दरअसल, नीतीश कुमार ने ये बात तब कही है, जब विधान परिषद की दो सीटों के लिए उप चुनाव होने हैं. इन सीटों के लिए बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और वीआइपी के मुकेश सहनी ने आज नामांकन किया है. सीएम नीतीश कुमार भी इन दोनों के नामांकन में शामिल थे.

बता दें कि बिहार में NDA की सरकार बने दो महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है. ऐसे में लगातार बीजेपी और जेडीयू के बीच असहमति की खबरें आ रही थी. लेकिन अब नीतीश कुमार ने खुद से कैबिनेट विस्तार की बात कही है.

शाहनवाज हुसैन और वीआइपी के मुकेश सहनी के नामंकन से लौट रहे नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जल्द हो जाएगा मंत्रिमंडल विस्तार.” सीएम ने जब ये बात कही तब उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद थे.

रविवार को बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश से उनके आवास पर मुलाकात की. तब माना जा रहा था कि ये मुलाकात मंत्रिमंडल की लिस्ट पर फाइनल चर्चा के लिए हुई है.

शहनवाज हुसैन बन सकते हैं बिहार सरकार में मंत्री

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके शहनवाज हुसैन भागलपुर से दो बार (2006 और 2009) सांसद रह चुके हैं और एक बार (1999) किशनगंज से भी लोकसभा सांसद चुने गए थे. लेकिन अब शाहनवाज हुसैन को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में भेजने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि शहनवाज हुसैन को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.

बिहार विधान परिषद की इन सीटों पर उप चुनाव की वजह ये है कि ये दोनों सीटें बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और विधान पार्षद विनोद नारायण झा के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं. फिलहाल सुशील कुमार मोदी रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर उप चुनाव के बाद सांसद बन गए हैं, वहीं विनोद नारायण झा विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT