advertisement
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष रहे और पूर्व विधायक ललन पासवान ने शुक्रवार, 20 अक्टूबर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. कुछ दिन पहले इन्होंने जेडीयू से त्यागपत्र दे दिया था. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पासवान ने बिहार सरकार और जेडीयू पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जेडीयू में नेताओं की नाराजगी काफी हद तक बढ़ गई है. बहुत जल्द बड़ी संख्या में नेता जेडीयू को छोड़कर अन्य दलों में शामिल होंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. बिहार में कर्पूरी ठाकुर को भी दो बार मुख्यमंत्री बनाने का काम जनसंघ और बीजेपी ने किया है. लालू प्रसाद भी पहली बार बीजेपी की मदद से ही मुख्यमंत्री बने थे. नीतीश कुमार की तो बात ही मत कीजिए. सुशील मोदी ने आंदोलन किया और फायदा नीतीश कुमार को मिला.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी बराबर संघर्ष करती रही. 1995 में भी समता पार्टी ने 6 सीट जीत हासिल की और बीजेपी 41 सीट यानी उनसे तीन गुना सीट जीत हासिल की थी.तब, बीजेपी ने कंधे पर बैठाकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया.
बीजेपी नेता ने कहा कि 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कमिटमेंट था सीएम बनाने का, इस कारण 43 सीट आने के बाद भी वही परंपरा निभाई गई और उन्हें सीएम बनाया गया.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको (नीतीश कुमार) समय-समय पर प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काटता है. पिछली बार कीड़ा काटा था तो उनको दो सीट आई थी, इस बार तो खाता भी नहीं खुलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined