advertisement
इस बार संसद का पूरा शीतकालीन सत्र नोटबंदी के भेंट चढ़ गया है. सत्र में सारे दिन विपक्ष के नेता केंद्र के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हंगामा करते रहे.
लेकिन बीजू जनता जल (बीजेडी) के सांसद जय पांडा ने इस बीच मिलने वाली सारी सैलेरी कटवाकर जनता के नुकसान हुए पैसे की भरपाई करने की कोशिश की है.
बीजेडी सांसद जय पांडा का कहना है कि पिछले 4-5 सालों से जितना समय संसद के हंगामे से खराब हुआ है उतने समय की सैलेरी और भत्ता वह हर बार वापस करते आए हैं.
आपको यह जानना जरुरी है कि संसद की एक मिनट कार्यवाई के दौरान 2.5 लाख रुपये खर्च होता है. इसी तरह एक घंटे में 1.5 करोड़ और हर दिन में 9 करोड़ रुपये का खर्चा होता है. यह सब रुपया सरकार जनता से टैक्स के रूप में लेती है.
संसद में विपक्ष द्वारा किए जा रहे लगातार हंगामें से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और लाल कृष्ण आडवाणी भी निंदा कर चुके हैं. मुखर्जी ने तो विपक्ष से अनुरोध किया था कि भगवान के लिए आप अपना काम करें. वहीं आडवाणी ने तो यहां तक कहा था कि मेरा मन कर रहा है कि मैं इस्तीफा दे दूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined