advertisement
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिये 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार को जारी कर दी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे,जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बताया कि राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर है, ऐसे में पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी आदि मौजूद थे.
सिंह ने बताया कि बोरियो से सूर्या हंसदा, दुमका से डा. लुईस मरांडी, कोडरमा से नीरा यादव, रांची से सी पी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, राजमहल से अनंत ओझा, लिटीपारा से धनियाल किसकू, शिकारीपारा से पारितोष सोरेन, जामतारा से वीरेन्द्र मंडल, चतरा से जनार्दन पासवान, सिंदरी से राज सिन्हा, झरिया से रागिनी सिंह चुनाव लड़ेंगे. बता दें, झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं.
जेपी नड्डा ने जोर दिया कि झारखंड में बहुत ही सकारात्मक सहयोग का वातावरण देखने को मिलता है. समाज के सभी वर्गों का समर्थन मुख्यमंत्री रघुवर दास को मिल रहा है. पिछले पांच सालों में बीजेपी की सरकार के कारण व्यापक बदलाव देखने को मिला है, इसीलिए लोगों का समर्थन उभर के आया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘‘ झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में भ्रष्टाचार रोका गया है. इसी के कारण प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी सरकारी योजनाओं के माध्यम से झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदली है. इस कारण झारखंड में हम बहुत अच्छे से सरकार बनाएंगे ऐसा हमारा विश्वास है. ’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Nov 2019,08:35 PM IST