advertisement
बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग, लोगो और टैगलाइन लॉन्च कर दिया है. नया टैगलाइन ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ है. थीम सॉन्ग वीडियो के अलावा बीजेपी ने 5 और वीडियोज भी जारी किए हैं. इन तमाम वीडियो में एक खास ये दिखी कि हर जगह मोदी ही दिखे. उदाहरण के लिए 3.24 मिनट के थीम सॉन्ग वीडियो में पीएम मोदी 15 बार दिखाया गया और लोगो में भी पीएम मोदी की तस्वीर दिखी.
बीजेपी ने अपने थीम सॉन्ग ‘चलो फिर एक बार हम मोदी सरकार बनाते हैं, चलो मिलकर साथ आगे देश को बढ़ाते हैं ’ लॉन्च किया है. इस थीम सॉन्ग में पीएम मोदी के 2014-19 के शासनकाल के दौरान हुए इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, किसानों के लिए उठाए कदम, स्वच्छता, डिजीटल इंडिया, कल्चर, घर-घर बिजली पहुंचाना, दलितों के सम्मान, आदि कई मुद्दे दिखाए गए हैं. इसमें आतंकवाद और सर्जिकल स्ट्राइक का खास जिक्र दिखता है. उज्जवला योजना की कामयाबी की बात है तो बुलेट ट्रेन का खवाब भी दिखाया गया है.
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा के चुनाव में बीजेपी अपने थीम सॉन्ग ‘हम मोदी जी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं’ के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी.
रविवार को बीजेपी के सीनियर नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में इस टैगलाइन और लोगो को लॉन्च किया. अरुण जेटली के मुताबिक बीजेपी का पूरा कैंपेन सरकार की पांच साल में उपलब्धियों पर केंद्रित होगा. जेटली ने ये भी बताया कि पार्टी सोमवार को चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. ये तीन थीम पर होगा- काम करने वाली सरकार, दूसरी थीम रहेगी- एक ईमानदार सरकार और तीसरी थीम होगी- देश के हित में बड़े और कड़े फैसले लेने वाली सरकार. बीजेपी ने इस मौके पर 34 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें नया लोगो और टैगलाइन दिखी. टैगलाइन ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के LOGO में ‘फिर’ और ‘मोदी सरकार’ बड़े अक्षरों में लिखे गए हैं.
थीम सॉन्ग और टैगलाइन वीडियो के अलावा बीजेपी ने पांच और वीडियो जारी किए. इनमें से हर वीडियो अलग ग्रुप को टारगेट किया गया है. किसानों को फोकस करता हुआ एक वीडियो बता रहा है कि कैसे अब किसानों तक डायरेक्ट मदद पहुंच रही है. दूसरे वीडियो में इस बात का जिक्र है कि सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी है. एक वीडियो में अपील की गई है कि चूंकि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त है इसलिए उसे ही वोट देना चाहिए. अगले वीडियो में भ्रष्टाचार और काले धन के सफाए को बनाया गया है. एक दूसरे वीडियो में उज्जवला योजना और स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Apr 2019,08:40 PM IST