मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP हेडक्वार्टर का पता बदला, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

BJP हेडक्वार्टर का पता बदला, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

18 फरवरी से बीजेपी हेडक्वार्टर का पता बदल रहा है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी मुख्यालय का पता अब बदला
i
बीजेपी मुख्यालय का पता अब बदला
(फोटो: ANI)

advertisement

केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय का पता आज से बदल चुका है. सालों से 11 अशोक रोड, नई दिल्ली पर रहा बीजेपी मुख्यालय अब बदलकर 6ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर शिफ्ट हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया

बीजेपी मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर खुद प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा, “मैं अमित भाई और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने तय समयसीमा के भीतर बीजेपी हेडक्वार्टर को पूरा कराया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाईटेक है पार्टी मुख्यालय

बीजेपी का यह नया कार्यालय काफी हाईटेक होगा. 8000 स्क्वायर मीटर के प्लाट पर बनी हेडक्वार्टर की नई इमारत पारंपरिक साज सज्जा के साथ हाईटेक भी है. इसमें दो बिल्डिंगें बनी हैं. पहली बिल्डिंग तीन मंजिला और दूसरी सात मंजिला. इस नए मुख्यालय में 70 कमरे हैं.

तीन मंजिला भवन में पार्टी अध्यक्ष का कमरा, लोकसभा में पार्टी के नेता और राज्यसभा में पार्टी के नेता का कमरा होगा. इसी तीन मंजिला विंग में सभी महासचिवों के कमरे भी हैं. इस भवन में दो ऑडिटोरियम भी बनाए गए हैं. दोनों में एक की क्षमता 450 और दूसरे की 150 लोगों की है.

लुटियंस जोन से बाहर पार्टी ऑफिस

बीजेपी पहली बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, जिसका दफ्तर लुटियंस बंगलो क्षेत्र के बाहर है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सभी दलों के दफ्तर लुटियंस क्षेत्र से बाहर ले जाने का निर्देश दिया था. बीजेपी की तरफ से मुख्यालय बदलने की पहल के बाद अन्य दलों पर भी ऐसा करने का दबाव पड़ सकता है. सभी दल दशकों से लुटियन जोन के बंगलों में अपना कार्यालय चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शिवसेना की धमकी के आगे झुकी बीजेपी? आधी सीटें देने को तैयार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Feb 2018,11:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT