advertisement
दिल्ली में चुनावी मौसम का असर अब हर पार्टी पर दिखना शुरू हो चुका है. जनता को रिझाने के लिए सभी पार्टियों ने तरह-तरह के दांव-पेच चलना शुरू कर दिए हैं. अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की तरह दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया है. अरविंद केजरीवाल के सीसीटीवी लगाने के वादे के बाद पूरी दिल्ली में कई जगह दिल्ली सरकार ने कैमरे लगवाए, लेकिन अब बीजेपी भी इसका क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया.
बीजेपी की इस कोशिश से माना जा रहा है कि पार्टी अरविंद केजरीवाल के वादे को पूरा करने में देरी का जवाब दे रही है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था. जिसे अब उनकी सरकार पूरा भी करती दिख रही है. लेकिन बीजेपी भी चुनाव नजदीक देखते हुए कैमरों की नजर खुद की ओर घुमाने की कोशिश करने में जुटी है. लोगों को बताने की कोशिश हो रही है कि दिल्ली में बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो विकास का पहिया जरूर घूमेगा.
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मौके पर तिमारपुर में जनता से कहा कि बीजेपी ही दिल्ली का विकास करने में सक्षम है. आम आदमी पार्टी जनता का पैसा विज्ञापनों पर बहा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता केजरीवाल के बहकावे में नहीं आने वाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined