advertisement
दीपिका पादुकोण के जेएनयू में हुई हिंसा के बाद छात्रों को समर्थन देना कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. दीपिका जैसी बड़ी एक्ट्रेस का जेएनयू पहुंचना और खुद की सुरक्षा के लिए लड़ रहे छात्रों के साथ खड़े होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने बयान दिए. अब बीजेपी के एक और बड़े नेता का बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि दीपिका को तो मुंबई में बैठकर डांस करना चाहिए था, वो जेएनयू क्यों गई थी?
मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहे हैं. लेकिन जब उन्हें जेएनयू पर रिएक्शन देने के लिए कहा गया तो नेताजी क्या बोल गए शायद उन्हें भी नहीं पता. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने पर गोपाल भार्गव ने कहा,
गोपाल भार्गव पहले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने दीपिका पर बयान दिया. इससे पहले असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी दीपिका के जेएनयू जाने पर हमला बोला था. बिस्वा ने कहा था कि वो लाइमलाइट लेने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी गई थीं. उन्होंने कहा,
‘जब फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तो फिल्म स्टार्स कॉन्ट्रोवर्शियल बनना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा लाइमलाइट में आने के लिए किया.’
बिस्वा के अलावा बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदरपाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर लोगों से उनकी फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट करने को कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Jan 2020,10:15 PM IST