advertisement
भारत की सबसे खूबसूरत धरोहरों में से एक ताजमहल पर एक और बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटक अब ताजमहल और सिदी सैय्यद मस्जिद जाने की बजाय अक्षरधाम मंदिर और स्टेचू ऑफ यूनिटी घूमने जाते हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने ताजमहल को भारत की पहचान बताने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा-
बता दें कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी के साथ मस्जिद की सैर की थी. शिंजो आबे और उनकी पत्नी जब अहमदाबाद आए थे, तो पीएम मोदी खुद उनके साथ सिदी सैय्यद मस्जिद गए थे.
मनसुख मांडविया यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की तुलना महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से कर दी. उन्होंने कहा कि जो भी मोदी जी कहते हैं वही देश करता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी जी देश के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बता दें कि भारत आने वाले सबसे ज्यादा विदेशी टूरिस्ट ताजमहल देखने जाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक यहां हर साल लगभग 8 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. वहीं कुल मिलाकर ताजमहल में 70 से 80 लाख पर्यटक हर साल पहुंचते हैं. वहीं अक्षरधाम मंदिर देखने के लिए हर साल लगभग 40 लाख पर्यटक आते हैं. जबकि ताजमहल देखने के लिए पर्यटकों को टिकट खरीदना होता है, लेकिन अक्षरधाम मंदिर फ्री में घूम सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Sep 2019,09:26 AM IST