advertisement
लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद बीजेपी नेताओं में जबरदस्त कॉन्फिडेंस दिख रहा है. बीजेपी के महासचिव राम माधव ने अब दावा कर दिया है कि उनकी पार्टी आजादी के 100 साल पूरे होने तक देश की सत्ता में रहेगी. उन्होंने कहा है कि बीजेपी अब 2047 तक केंद्र में रहने वाली है.
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि देश को आज एक मजबूत और सशक्त सरकार मिल चुकी है. अब ये सरकार आगे लंबे समय तक चलने वाली है. राम माधव ने आगे कहा-
त्रिपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में राम माधव ने दावा किया कि जब देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब केंद्र की सत्ता में बीजेपी की ही सरकार होगी. बीजेपी लोगों को एक ऐसा अच्छा शासन देने वाली है कि 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब बीजेपी ही सत्ता में रहेगी.
ऐसा नहीं है कि राम माधव ही पहले बीजेपी नेता हैं, जिन्होंने ऐसी भविष्यवाणी की हो. उनसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी कर दी थी. लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने दावा किया था कि 2019 का चुनाव बीजेपी ही जीतेगी और अगले 50 सालों तक बीजेपी को हरा नहीं पाएगा. उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने उन पर जमकर हमला बोला था. विपक्षी नेताओं ने शाह को अहंकारी बता दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Jun 2019,10:26 AM IST