मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल? फडणवीस और मंत्री के दावे से हलचल

महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल? फडणवीस और मंत्री के दावे से हलचल

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने अगले 2-3 महीने में बीजेपी की सरकार बनाने का किया दावा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने अगले 2-3 महीने में बीजेपी की सरकार बनाने का किया दावा
i
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने अगले 2-3 महीने में बीजेपी की सरकार बनाने का किया दावा
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र में शिवसेना ने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया था और कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे पाटिल और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा किया है. जिसके बाद महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो-तीन महीनों में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं फडणवीस ने शपथ लेने का दावा कर दिया.

सरकार बनने की चुनावी भविष्यवाणी

उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री पाटिल ने ये राजनीतिक भविष्यवाणी परभणी शहर में एक प्रचार अभियान के दौरान की. उन्होंने इस दौरान मंच से कहा,

“ये मत समझिए कि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. साफ-साफ बता रहा हूंकि अगले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है. आप लोग इसे याद रखिएगा.”
केंद्रीय मंत्री के अलावा अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की तरफ से भी सरकार बनाने को लेकर बयान सामने आया है. फडणवीस ने कहा है कि अबकी बार वो सुबह-सुबह शपथ नहीं लेंगे, बल्कि उचित समय पर ही शपथ होगी. 

अब केंद्रीय मंत्री और फडणवीस के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने के तुरंत बाद भी ऐसी बयानबाजी सुनने को मिली थी. बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि ये सरकार ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विधान परिषद चुनावों पर नजर

रावसाहेब दानवे पाटिल ने अपने बयान में बीजेपी कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि वो अभी उन्हें ये नहीं बताने वाले हैं कि कैसे राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पाटिल ने कहा कि विधान परिषद के चुनावों में बीजेपी की ही जीत होनी चाहिए. इन चुनावों को यही सोचकर लड़ना चाहिए कि अगले कुछ महीनों में हमारी सरकार आने वाली है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री महाराष्ट्र सरकार पर भी हमलावर दिखे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Nov 2020,08:18 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT