Home News Politics BJP का संकल्प पत्र जारी- 1 करोड़ नौकरी और क्वॉलिटी हेल्थ का वादा
BJP का संकल्प पत्र जारी- 1 करोड़ नौकरी और क्वॉलिटी हेल्थ का वादा
बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए किया संकल्प पत्र जारी
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई के रंगशारदा ऑडिटोरियम में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता से कई वादे किए हैं.
संकल्प पत्र जारी करते समय जेपी नड्डा के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी बीजेपी के संकल्प पत्र में सबसे ऊपर संपन्न, समृद्ध, समर्थ महाराष्ट्र लिखा गया है.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा, आज मुझे इस अवसर पर आने का मौका मिला है. मैं आज याद कर रहा था कि पांच साल पहले मुझे पर्यवेक्षक के तौर पर आने का सौभाग्य मिला था. जिसमें मैंने देवेंद्र फडणवीस को सदन का नेता चुना था. नड्डा ने आगे कहा-
“पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था. मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी म्यूजिकल चेयर की तरह हो गई थी. देवेंद्र फडणवीस ने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें
आने वाले 5 सालों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे, पश्चिम महाराष्ट्र का पानी अन्य क्षेत्रों तक पहुंचाएंगे
11 बांधों को आपस में जोड़कर मराठवाड़ा में पानी की आपूर्ति करेंगे
आने वाले 5 सालों में कृषि पर लगने वाली बिजली को सौर ऊर्जी पर आधारित करेंगे
किसानों को दिन में 12 घंटे से अधिक बिजली को सुनिश्चित करेंगे
आने वाले 5 सालों में एक करोड़ नौकरियां देंगे
प्रत्येक घर को 2022 तक पीने का पानी मुहैया कराएंगे
राज्य में सभी तरह की सड़कों की देखभाल करने के लिए स्वतंत्र तंत्र का निर्माण करेंगे
भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के जरिए पूरे महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ेंगे
सभी प्रकार के कामगारों का पंजीकरण करके सामाजिक सुरक्षा में लाया जाएगा
शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के पुर्नवसन के लिए काम किया जाएगा
विस्थापित लोगों को भी पुर्नवासित करने पर अभियान चलाया जाएगा
कृष्णा कोइना और अन्य नदियों के अतरिक्त पानी को पश्चिम महाराष्ट्र के सूखे भाग में लेकर जाएंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)