advertisement
यूपी में बीजेपी के MLC बुक्कल नवाब ने हनुमान को लेकर एक विवादित बयान दिया है. नवाब ने हनुमान जी को 'मुसलमान' बताया है.
नवाब ने कहा, "हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे. इसलिए मुसलमान लोगों के नाम रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं, वो सब नाम करीब-करीब हनुमान जी के नाम ही रखे जाते हैं."
बीजेपी पार्षद ने ये भी ‘तर्क’ दिया कि हिंदुओं में किसी व्यक्ति का भी नाम हनुमान जी के नाम पर नहीं होता है.
बुक्कल नवाब ने पहले पूछा, ''बताइए, हिंन्दुओं में कितने लोगों के नाम हनुमान जी के नाम पर रखे जाते हैं?''
उन्होंने फिर खुद जवाब देते हुए कहा, "हनुमान जी के नाम से मिलते-जुलते नाम रखना सिर्फ हमारे यहां इस्लाम में ही है. जैसे- इमरान, पुरखान, सुल्तान, सुलेमान है. ये सब मिलते-जुलते नाम नाम सिर्फ मुसलमानों के यहां ही है."
हनुमान जी की जाति लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि हिंदुओं के भगवान हनुमान दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे.
योगी के इस बयान के बाद सियासत थमी भी नहीं थी कि दो दिन बाद ही नेशनल कमीशन फॉर शिड्यूल्ड ट्राइब्स यानी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के मुखिया नंद कुमार साय ने कहा, “भगवान हनुमान आदिवासी समुदाय से थे.”
किसी ने हनुमान जी को दलित बताया, तो किसी ने उनके आदिवासी होने का दावा किया था. अब बीजेपी के पार्षद बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Dec 2018,04:56 PM IST