मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए कौन हैं ओम बिड़ला, कैसे मिली लोकसभा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी

जानिए कौन हैं ओम बिड़ला, कैसे मिली लोकसभा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी

ओम बिड़ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
Om Birla, 17th Lok Sabha Speaker: ओम बिड़ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
i
Om Birla, 17th Lok Sabha Speaker: ओम बिड़ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
(फोटो:Facebook)

advertisement

नई मोदी सरकार में लोकसभा स्पीकर के नाम का ऐलान हो चुका है. राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए अध्यक्ष होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ही बिड़ला के नाम पर मुहर लगा दी थी. इससे पहले लोकसभा स्पीकर के लिए बीजेपी के कई सीनियर नेताओं का नाम सामने आ रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए ओम बिड़ला को ये पद सौंपा है. जानिए आखिर कौन हैं ओम बिड़ला.

दो बार सांसद रह चुके हैं बिड़ला

17वीं लोकसभा के अध्यक्ष बनने वाले बिड़ला दो बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा बिड़ला सांसद बनने से पहले साउथ कोटा सीट से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को अध्यक्ष पद का चुनाव होने से ठीक एक दिन पहले ही बिड़ला के नाम पर मुहर लगाई गई. बिड़ला को पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जाने वाले कामों के लिए भी जाना जाता है. ग्रीन कोटा मिशन के तहत उनके काम की काफी सराहना भी हुई थी.

ओम बिड़ला को पहली बार साल 2014 में मोदी लहर के दौरान सांसद बनने का मौका मिला था. जिसके बाद 2019 में वो एक बार फिर सांसद चुने गए. बिड़ला की इमेज काफी साफ सुथरी है. इसीलिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी की टॉप लीडरशिप तक उनकी पहुंच मानी जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव 2019 में कोटा लोकसभा सीट से ओम बिड़ला ने 2,79,677 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामनारायण मीणा को हराया. 

वरिष्ठता को नहीं बनाया गया आधार

57 साल के ओम बिड़ला को सिर्फ दो बार सांसद रहने के बावजूद ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जबकि इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन 8 बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. आमतौर पर वरिष्ठता के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होता है, लेकिन कुछ उदाहरण ऐसे भी हैं जहां एक या दो बार सांसद चुने गए नेताओं को भी ये पद दिया गया है. इससे पहले पहली बार सांसद चुनकर आए मनोहर जोशी को 2002 में लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Jun 2019,11:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT