advertisement
उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में बीजेपी सांसद और बीजेपी विधायक आपस में भिड़ गए. दोनों की बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बीजेपी एमपी ने एमएलए को अपना जूता उठाकर मार दिया. सांसद ने विधायक पर लगातार कई जूते बरसाए. जिसके बाद यहां मौजूद पुलिस बल ने बीच बचाव किया और दोनों नेताओं को एक दूसरे से अलग कर दिया. इस मारपीट का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. विकास परियोजनाओं को लेकर चल रही मीटिंग में यह मारपीट हुई.
बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश बघेल की मीटिंग के दौरान बहस शुरू हुई. जिसके बाद विधायक ने सांसद को जूते से मारने की बात कही. लेकिन इससे पहले ही सांसद ने अपना जूता निकाला और विधायक पर हमला बोल दिया. विधायक का एक हाथ पकड़कर करीब 10 बार जूते से विधायक के सिर पर मारा. बताया जा रहा है कि श्रेय लेने की होड़ में ये विवाद शुरू हुआ.
बीजेपी के दोनों नेताओं के बीच हुई इस मारपीट के बाद दोनों के समर्थकों में भी गुस्सा है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद विधायक समर्थकों ने कलेक्टर दफ्तर को घेर लिया. सिर्फ यही नहीं विधायक के समर्थक बदला लेने के लिए भी आतुर हैं. समर्थकों का कहना है कि हम विधायक की पिटाई का बदला लेकर रहेंगे.
बीजेपी के सांसद और विधायक के बीच हुई इस मारपीट के बाद कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली है. उन्होंने एक ट्वीट कर मजेदार अंदाज में इस घटना की चर्चा की. उन्होंने लिखा, ‘दो राष्ट्रवादी लोगों में कहासुनी हो गयी ! एक सांसद एक विधायक ! सीमा पर कौन पहले जाए पाकिस्तान से लड़ने शायद यही मुद्दा रहा होगा ! आख़िर तक सुनिए वीडीयो...आख़िर में अलग-अलग भाषा-बोली में “भारतमाता की जय” भी शायद सुनाई देगा ! ऐसे लोग देश की संसद और विधानसभाओं में ज़रूर भेजते रहें’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Mar 2019,06:33 PM IST