advertisement
कोरोनावायरस के खात्मे को लेकर दुनियाभर में जंग जारी है. कई देश इसके इलाज के लिए रिसर्च में जुटे हैं. लेकिन भारत में कई नेता और संगठन ऐसे हैं जो इस वायरस को लेकर अजीबो गरीब बयान और उपाय सुझा रहे हैं. अब इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी नाम जुड़ चुका है. हालांकि उन्होंने लोगों के हित को देखकर ये बात कही है. स्वामी ने कहा है कि इस साल के अंत तक लोन की सभी किश्तों और ब्याज के भुगतान पर रोक लगा देनी चाहिए.
कोरोनावायरस को लेकर स्वामी ने ट्विटर पर अपनी ये राय व्यक्त की. स्वामी को करीब हर मुद्दे पर अपनी राय देने के लिए जाना जाता है. कई बार वो अपने ट्वीट और बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं. उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर ट्विटर पर लिखा,
इससे पहले केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने भी कोरोना को भगाने का एक तरीका निकाला था. उन्होंने 'गो कोरोना गो' के नारे लगाए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ. उन्होंने मुंबई में चीन के काउंसल जनरल के साथ गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ये नारे लगाए और लगवाए.
इससे पहले हिंदू महासभा ने कोरोनावायरस के लिए गो-मूत्र पार्टी का आयोजन किया था. पहले पोस्टर लगाए कि इस तारीख को पार्टी है फिर कई लोगों ने एक साथ गोमूत्र पिया. तर्क ये था कि इससे कोरोनावायरस से निपटा जा सकता है. चक्रपाणि का कहना था कि गौमूत्र और गोबर के सेवन से कोरोनावायरस खत्म हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined