मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सनी लियोन के गाने 'मधुबन में राधिका' पर बवाल, नरोत्तम मिश्रा ने दी FIR की धमकी

सनी लियोन के गाने 'मधुबन में राधिका' पर बवाल, नरोत्तम मिश्रा ने दी FIR की धमकी

"मैं कानूनी सलाह लूंगा और अगर तीन दिन में वीडियो नहीं हटाया गया तो उनके (तोशी और लियोन) खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>नरोत्तम मिश्रा </p></div>
i

नरोत्तम मिश्रा

फोटो : Quint

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) सनी लियोन (Sunny Leone) के उस वीडियो गाने पर जमकर बरसे जिसके बोल 'मधुबन में राधिका' (Madhuban me Radhika) है. नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोन और गाना बनाने वालों को चेतावनी दी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है अगर वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से गाने को नहीं हटाते.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनी लियोन को इसके लिए माफी मांगनी होगी. वहीं राज्य सरकार सनी और गाने के कंपोजर साकिब तोशी के खिलाफ कार्रवाई करेगी अगर गाने को तीन दिन के अंदर 'यू ट्यूब' से नहीं हटाया गया. उन्होंने कहा कि एक एफआईआर भी सनी के खिलाफ दर्ज की जाएगी.

उन्होंने कहा कि, कुछ लोग जो लगातार हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं. भारत में राधा के लिए मंदिर हैं, हम उनकी प्रार्थना करते हैं. साकिब तोशी अपने धर्म के बारे में गीत बना सकते हैं, लेकिन ऐसे गीत हमें आहत करते हैं. मैं कानूनी सलाह लूंगा और अगर तीन दिन में वीडियो नहीं हटाया गया तो उनके (तोशी और लियोन) खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हाल ही में, मथुरा के पुजारियों ने वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने कहा, "अगर सरकार अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम अदालत जाएंगे."

उन्होंने आगे कहा कि जब तक वह सीन वापस नहीं लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती, उन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने भी सनी के वीडियो डांस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने गीत को "अपमानजनक तरीके से" पेश करके बृजभूमि की प्रतिष्ठा को खराब किया है.

बता दें कि सारेगामा म्यूजिक ने बुधवार को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती द्वारा गाए गए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' के लिए म्यूजिक वीडियो जारी किया. अब जैसा कि यह गाना भगवान कृष्ण और राधा के बीच प्रेम के विषय पर है इसलिए कुछ दर्शकों ने भी इसमें दिखाए गए "कामुक" डांस मूव के कारण "हिंदू भावनाओं को आहत" करने के का आरोप लगाया है. इस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर में गाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT