Home News Politics BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी| महागठबंधन की मजबूरी हमारी सफलता:PM मोदी
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी| महागठबंधन की मजबूरी हमारी सफलता:PM मोदी
3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव पर फोकस रहेगा
नीरज गुप्ता
पॉलिटिक्स
Updated:
i
नेशनल एक्जीक्यूटिव मीटिंग में बीजेपी नेता
फोटो: PTI
✕
advertisement
रविशंकर प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी दी. इसमें उन्होंने पीएम मोदी और प्रेसिडेंट अमित शाह की बातों को सामने रखा.
महागठबंधन और कांग्रेस पर पीएम ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा, आज महागठबंधन की चर्चा है. ऐसे लोग जो एक दूसरे को देख नहीं सकते, चल नहीं सकते. आज वो गले लगाने को मजबूर हैं. उनकी ये मजबूरी हमारी सफलता है. कांग्रेस की लीडरशिप को कोई स्वीकार करने को तैयार नहीं है. छोटे दल भी तैयार नहीं हैं. कई लीडरशिप को बोझ मानते हैं. उनकी पार्टी के अंदर भी यही स्थिति है. महागठबंधन मतलब, नेतृत्व का पता नहीं, नीति अस्पष्ट, नियत भ्रष्ट.
<b>सबका साथ, सबका विकास की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. हमारी गैस योजना में हमने जाति, धर्म कुछ नहीं देखा. बिजली सब जगह आ गई. इसमें 5 हजार गांव नॉर्थ ईस्ट के हैं. वो हमें वोट नहीं देते. फिर भी हमने सभी जगह योजना पहुंचाई. डिजिटल इंडिया जैसी चीजों में जिसका जो मिलना है, उसे वो मिला. इसलिए आज 5 करोड़ बेहद गरीब लोगों की स्थिति में सुधार हो गया है. आयुष्मान भारत के जरिए 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख का इंश्योरेंस दिया जाएगा. ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है. </b>
प्रधानमंत्री मोदी
जनता का विश्वास हम पर बरकरार
<b>हम विकास मानवीयता के साथ चाहते हैं. हम समता, ममता के साथ चाहते हैं. हम देश का वैभव चाहते हैं लेकिन सादगी के धरातल पर. हम विजय का विश्वास लेकर चल पड़े हैं. इसका आधार देश के 125 करोड़ लोग हैं. जनता का हम पर विश्वास है, विपक्ष की जो अविश्वसनीयता है, हमें चुनाव में जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. इसी पर हमारे संगठन का किला खड़ा है.</b>
<b>प्रधानमंत्री मोदी</b>
शाह ने बताया जीत का रोडमैप
15 तारीख को अटल जी को काव्यांजलि दी जाएगी. उसके बाद पूरे हफ्ते सेवांजलि के जरिए हम लोगों से मिलेंगे. गांधी जयंती पर भी बड़े कार्यक्रम होंगे. 150 कार्यकर्ताओं की टोली 10-10 किलोमीटर चले और किसानों को अपना काम बताएंगे.22 करोड़ परिवारों से हमें संपर्क करना है. हमारे 9 करोड़ कार्यकर्ताओं का कॉर्पस हमारे पास है. जिनकी सभी डीटेल हमारे पास हैं.
अमित शाह, प्रेसिडेंट बीजेपी
2014 के बाद हमने बिलुकल आराम नहीं किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने देश की 300 लोकसभा में यात्रा की है. चुनाव के दौरों को छोड़ दें तो वे 100 जिलों में गए हैं. हमारी योजना है पीएम 500 जिलों में दौरा करके आएं. इस तरह हम 2019 जीतेंगे. फिर हमें 50 सालों तक कोई नहीं हरा सकता.
अमित शाह, प्रेसिडेंट बीजेपी
BJP का एजेंडा- 'मिलकर कमल खिलाएंगे, नया भारत बनाएंगे'
PM करेंगे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन
कार्यकारिणी में हिस्सा लेने आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने बताया कि इस साल 31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.
सरकार के कामों की तारीफ की
बीमा सुरक्षा 2 लाख रुपये कर दी गई है. अब हर इंसान का खाता खोला जाएगा.राष्ट्रीयकरण के बाद पिछले 47 साल में जितना वित्तीय समावेश नहीं हुआ उतना जनधन के जरिए हुआ है. स्वच्छ आंदोलन भी अब जनआंदोलन बन गया है. हमने सड़क, हाईवे तीन गुना ज्यादा बनाए. AIIMS, IITs, 20 IIIT खोले. इतना शिक्षा विकास भारत में कभी नहीं हुआ.
प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री
उज्जवला योजना में फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए. मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ी है. इंश्योरेंस में चौथे साल 12-14 करोड़ लोगों ने रुपये भरे हैं. यह विश्वास है. अब बैंक आपके घर तक पहुंच रहा है. इसलिए चहुंमुखी विकास का वर्णन करते हुए राजनाथ जी ने कहा कि आओ भारत कमल खिलाएं. हमारे पास नेता और रणनीति दोनों जोरदार हैं.
प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री
किसानों के लिए सरकार ने चहुंमुखी कार्यक्रम बनाए, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की: जावड़ेकर
जावड़ेकर ने कहा कि ‘सरकार ने किसानों के लिए खाद, पानी , उधार सभी के लिए योजनाएं चलाई हैं. इससे वे खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं.’
आतंकी घटनाएं पिछले चार सालों में नहीं हुई हैं. नक्सल समस्या भी एक तिहाई कम हुईहै. मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश से अफस्पा हटाया गया है. आतंरिक सुरक्षा पर बेहद जोर दिया गया है. राजनाथ सिंह ने मीटिंग में इसका वर्णन किया है.
प्रकाश जावड़ेकर
नए भारत का संकल्प पूरा होगा
प्रकाश जावड़ेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग के बारे में बता रहे हैं. जावड़ेकर ने कहा कि 2022 तक नए भारत का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री के पास विजन है, 4.5 साल बाद भी इतनी लोकप्रियता इस बात का सबूत हैं.
सभी चुनावों में बूथ से लोकसभा तक जो सफलता बीजेपी को मिल रही है, हम 2019 में पहले से ज्यादा वोटों के साथ वापस आएंगे. विपक्ष के पास न नेता है, न नीती है, न रणनीति है. ये कहां सपने देख रहे हैं. ये केवल नकारात्मक सोच से राजनीति करते हैं. ऐसी नेगेटिव सोच के साथ जनता खड़ी नहीं होती.
प्रकाश जावड़ेकर
आज सभी क्षेत्रों में भारत की रैंकिंग सुधर रही है. GST जैसा सफल टैक्स रिफॉर्म पूरे देश में पहली बार लागू किया गया. इसके नियमों में सभी राज्यों की सहमति थी, यह संघीय ढांचा का अच्छा उदाहरण है. अर्थव्यवस्था लगातार सुधर रही है.
प्रकाश जावड़ेकर
पॉलिटिकल रेजोल्यूशन पेश किया गया
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पॉलिटिकल रेजोल्यूशन पेश किया है. इसमें पीएम मोदी के विजन 2022 की तारीफ की गई है. रेजोल्यूशन में ‘न्यू इंडिया’ और ‘पॉवर्टी फ्री इंडिया’ का भी जिक्र किया गया है. रेजोल्यूशन में एनआरसी और महागठबंधन पर भी बात की गई है.
BJP नेशनल एक्जीक्यूटिव मीटः रावत और फडणवीस पहुंचे
बीजेपी नेशनल एक्जीक्यूटिव (National executive meeting) मीट का रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंचे हैं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पास हुआ Agriculture Resolution
बैठक के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पहले दिन की बैठक में बीजेपी ने एग्रीकल्चर रिसोल्यूशन पास कर दिया है. इस प्रस्ताव में बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है.
दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है. चुनावी रणनीति और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्मीद है. पीएम मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को समापन पर संबोधित करेंगे.
बीजेपी की इस बैठक में अगले कुछ महीनों में 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव पर फोकस रहा. कुछ ही महीनों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव होना है, इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता में है.
राजस्थान में पांच सालों से बीजेपी सत्ता पर काबिज है, जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी पिछले पंद्रह सालों से सरकार में है. अपनी सत्ता बरकरार रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है.
मीटिंग के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
निर्मला सीतारमण कर रहीं हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग के अंदर हुई चर्चा के बारे में बताया. इसमें उन्होंने ट्रिपल तलाक, अर्बन नक्सलिज्म सहित लोकसभा चुनावों की बात की. मीटिंग में अमित शाह ने महागठबंधन को ढकोसले, भ्रांति और झूठ पर आधारित संगठन करार दिया.
<b>कई देशों में ट्रिपल तलाक खत्म कर दिया गया. वहां कोई इशू नहीं है. लेकिन कांग्रेस की वजह से भारत में अटका हुआ है.</b>
निर्मला सीतारमण
<b>अर्बन नक्सलिज्म पर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक को देखकर प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र सरकार को कार्रवाई के लिए प्रेसिडेंट ने बधाई दी.</b>
निर्मला सीतारमण
प्रेसिडेंट ने कहा, मनमोहन सिंह उनकी पार्टी को फॉलो करते हैं. लेकिन पीएम मोदी पार्टी को लीड करते हैं. यह अंतर है- निर्मला सीतारमण
हम 2014 से बड़ी जीत के साथ वापस आएंगे
<b>2019 चुनाव में के लिए बीजेपी तैयार है. राज्यों के चुनावों में बीजेपी दोबारा जीतेगी. 19 राज्यों में जहां सरकार है वहां हम अच्छी तरह जीतेंगे. बाकि बंगाल जैसी जगहों पर एंटी इंकमबेंसी का लाभ हमें मिलेगा. हम हर जगह अच्छी पोजीशन में हैं. </b><b>हमारे कार्यकर्ता सरकार के अच्छे काम जनता के बीच पहुंचाएंगे. बहुत सारे कार्यक्रम शुरू होंगे.</b>
निर्मला सीतारमण
केरल पर भी हुई चर्चा
अध्यक्ष जी ने अपने भाषण में केरल और देश के अन्य हिस्सों में आयी बाढ़ पर विस्तृत चर्चा की और सभी से राहत कार्यों में जुड़े रहने की अपील की.
निर्मला सीतारमण
‘नो कॉन्फीडेंस मोशन’ का नहीं था कोई मतलब
अविश्वा प्रस्ताव लाने के लिए दो ही स्थितियां होती हैं. अगर सरकार बहुमत खो चुकी हो या पार्टी जनता के लिए चिंता बन चुकी हो. ऐसी कोई स्थितियां ही नहीं थी. इसके बावजूद विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया.
निर्मला सीतारमण
श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की फोटो के सामने किया दीप प्रज्जवलन
मीटिंग में पहुंचे PM
मीटिंग में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी भी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच चुके हैं. उनके साथ मंच पर लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह मौजूद हैं.
सीनियर बीजेपी लीडर मीटिंग के लिए पहुंचे
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और सुरेश प्रभु अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच चुके हैं.
अमित शाह ने पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की
सूत्रों के मुताबिक बैठक में अमित शाह ने कहा SC/ST मुद्दे पर दूसरी जातियों में भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है, इसका कोई असर चुनावों में नही होगा. हम फिर से सरकार में आएंगे. अमित शाह ने बैठक में कहा है की हमें चुनाव की दृष्टि से संगठन को तैयार करना है, कुछ राजनीतिक दल भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन हम दोबारा सत्ता में वापस आएंगे, बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों के पास भेजेगी और उनका एक डेटा बेस तैयार किया जाएगा.
अमित शाह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2019 का चुनाव
सूत्रों के मुताबिक 2019 का चुनाव बीजेपी अमित शाह के नेतृत्व में ही लड़ेगी. इस संबंध में कार्यकारिणी में प्रस्ताव लाया जा सकता है. अमित शाह का मौजूदा कार्यकाल जनवरी, 2019 तक है.
शाह ने कहा- 2019 में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे
अमित शाह ने पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि बीजेपी को अजेय भारतीय जनता पार्टी बनाने का संकल्प लें. 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ जीत का संकल्प लेने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में जीत तय करें. शाह ने पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय नेतृत्व हमारे पास है. जीत के हमारे संकल्प को कोई पराजित नहीं कर सकता, प्रचंड बहुमत से होगी जीत.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर को चुना गया है. जिसके जरिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा सके.
अमित शाह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा हम लोग बहुमत के साथ आए हैं, संकल्प की शक्ति को कोई पराजित नहीं कर सकता है. शाह ने दावा किया कि 2019 का चुनाव हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 बजे से
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.