advertisement
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के सम्भावित नामों विचार करने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार शाम को होगी. इन राज्यों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है.
बैठक में गोवा और मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा होगी, जहां पार्टी बहुमत तो नहीं हासिल कर सकी है लेकिन उसके लिए सरकार बनाने की स्थिति बनी हुई है. यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने सरकार बनाने का दावा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस बैठक में शिरकत करने की उम्मीद है.इसके अलावा बोर्ड इन राज्यों के विधायकों के साथ बैठक के लिए आब्जर्वर्स के नामों की भी घोषणा करेगा.
गोवा में स्टेट बीजेपी यूनिट ने सरकार बनने की दशा में मनोहर पार्रिकर को वापस मुख्यमंत्री बनाने के लिए रेजोल्यूशन पास किया है. गोवा में बीजेपी की 13 सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस ने 20 सीटें जीती हैं. तीन निर्दलीय विधायकों के अलावा एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी तीन-तीन सीटें जीती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined