advertisement
गुजरात और हिमाचल चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की पहली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी नेताओं ने दोनों राज्यों में मिली जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह का सम्मान किया. इस दौरान पीएम मोदी गुजरात और हिमाचल में मिली जीत के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए.
पीएम मोदी ने गुजरात में मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात में बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर चले गए, लेकिन पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रही. उन्होंने कहा कि गुजरात में जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की बदौलत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिये देशभर में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया.
पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक की शुरुआत में पार्टी के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि गुजरात और हिमाचल की जीत का सेहरा पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के नाम है.
बैठक में पार्टी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज की तबियत अचानक बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. कृष्णा राज शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टर उपका उपचार कर रहे हैं. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि उन्हें यहां लाया गया है जहां डाक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
ये भी पढ़ें-
BJP संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज तबीयत बिगड़ी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined