मेंबर्स के लिए
lock close icon

राहुल बोले- अवसरवादी BJP-PDP गठबंधन ने J&K में आग लगाई

कश्मीर में टूटा बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार गिरी

BJP के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंपा

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

बीजेपी ने राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की मांग की

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का तीन साल का गठबंधन टूट गया है. बीजेपी ने पीडीपी से अपना सर्मथन वापस ले लिया है. बीजेपी नेता राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से चर्चा के बाद फैसला लिया गया है कि मौजूदा सरकार के साथ आगे चल पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा बीजेपी के मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किस पार्टी के पास कितनी सीट-

राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं-

  • भारत सरकार ने अपनी तरफ से राज्य सरकार की पूरी मदद की
  • पीडीपी इन हालात को अच्छी तरह से संभालने में सफल नहीं रही
  • राज्य सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सुधारने में विफल रही
  • बीजेपी के मंत्रियों को कामकाज में दिक्कत हो रही थी, कई विभागों में भेदभाव
  • देश की एकता और अखंडता के लिए बीजेपी ने पीडीपी गठबंधन से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है

बीजेपी ने तोड़ा पीडीपी से गठबंधन

बीजेपी ने कहा कि हम जो कश्मीर में करना चाहते थे, वो नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हमने समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है. वहीं बीजेपी ने राज्यपाल शासन की मांग की है.

बीजेपी ने समर्थन वापसी पर दी ये दलील

  • कट्टरपंथ फैला
  • प्रेस फ्रीडम संकट में
  • जम्मू, लद्दाख के लोगों से भेदभाव
  • आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी

महबूबा मुफ्ती ने दिया इस्तीफा

बीजेपी के समर्थन वापस लेने का बाद महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया है. शाम 5 बजे महबूबा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

'कांग्रेस का पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं'

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन बनाने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पीडीपी के साथ गठबंधन पर सवाल ही नहीं उठता.

उन्होंने आगे कहा कि जो भी हुआ वह अच्छा है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को कुछ राहत मिलेगी. उन्होंने (बीजेपी) कश्मीर को बर्बाद कर दिया है. इन 3 सालों के दौरान अधिकतम संख्या में नागरिक और सेना के लोग मारे गए.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे उमर अब्दुल्ला

मुख्यमंत्री पद से महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी की बैठक की. फिर पार्टी के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला राज्यपाल नरेंद्र नाथ वोहरा से मिलने पहुंचे.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि जो होना था, वही हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले गृह सचिव

गृह सचिव साजिद जाविद ने कश्मीर मसले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

उमर अब्दुल्ला ने जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा, कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव होना चाहिए.

उमर अब्दुल्ला के मुख्य पॉइंट-

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2014 में सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला
  • 2018 में भी सरकार बनाने का जनादेश हमारे पास नहीं है
  • मैंने राज्यपाल एन एन वोहरा को अपना रुख बता दिया है
  • न हमसे किसी ने बात की है और न ही हम किसी से इस बारे में बात करेंगे
  • जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है
  • राज्यपाल को बता दिया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस शांति बहाल करने में मदद करेगी
  • जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव होने चाहिए
  • गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे
  • हमें बीजेपी से इस समय इस तरह समर्थन वापस लेने की उम्मीद नहीं थी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर उच्चस्तरीय बैठक

कश्मीर मसले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. इस मीटिंग में गृह सचिव, NSA और IB चीफ मौजूद हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा- "BJP के समर्थन वापस लेने से कोई हैरानी नहीं"

महबूबा मुफ्ती की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें-

  • बीजेपी ने समर्थन वापस लिया इसलिए इस्तीफा दिया
  • जम्मू- कश्मीर के लोगों की खातिर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी
  • तालमेल बनाने के लिए कई महीने लगे, मकसद था कि जम्मू कश्मीर में शांति लौटे
  • पाकिस्तान से अच्छा रिश्ता, जम्मू कश्मीर में मेल मिलाप की कोशिश मुख्य एजेंडा था
  • जम्मू कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा डर आर्टिकल 370 को लेकर था
  • हमने राज्य में युद्धविराम कराया, बातचीत के लिए माहौल तैयार किया
  • जम्मू कश्मीर में ताकत के बल पर सरकार चलाने की नीति कामयाब नहीं हो सकती
  • लोगों में कई सालों बाद उम्मीद बंधी थी, दूसरे पक्ष की तरफ से मदद नहीं मिली
  • पीडीपी का एजेंडा है मरहम लगाने का इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है
  • जम्मू और कश्मीर दोनों के साथ भेदभाव ना हो इसकी पूरी कोशिश की
  • मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जिस मकसद से बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था उसे निभाया
  • आगे भी हम कश्मीर में शांति के लिए काम करते रहेंगे
  • बीजेपी के समर्थन वापस लेने से मुझे कोई हैरानी नहीं हुई
  • हमने बड़े मकसदों के लिए सरकार बनाई थी, उसमें से कई चीजें हासिल हुईं
  • मैंने राज्यपाल से मिलकर बता दिया है कि किसी और के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर उच्चस्तरीय बैठक खत्म

कश्मीर मसले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर चल रही उच्चस्तरीय बैठक खत्म हो गई है. एनएसए अजीत डोभाल और स्पेशल सेक्रेटरी रैना मित्र गृहमंत्री के घर से बाहर आ गए.

जम्मू-कश्मीर मसले पर शिवसेना प्रमुख का बयान

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "बीजेपी को जम्मू-कश्मीर से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए, ये समझने में 3.5 साल लग गए और लगभग 600 सैनिकों ने अपना बलिदान दे दिया. जबकि वो जानते हैं कि सरकार कैसे काम करती है, तो वो उन्हें इतने लंबे समय तक कैसे समर्थन दे सकते हैं."

कश्मीर में सरकार गिरने के बाद बोले राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अवसरवादी बीजेपी-पीडीपी गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में आग लगा दी है, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों समेत कई बेकसूर लोगों की मौत हो गई. राज्यपाल शासन के दौरान भी स्थितियां ऐसी ही रहेगी. अक्षमता, अहंकार और घृणा की हमेशा हार होती है.”

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jun 2018,02:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT