मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की नई टीम, राम माधव समेत 4 महासचिव बदले

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की नई टीम, राम माधव समेत 4 महासचिव बदले

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय टीम घोषित कर दी. पूरी लिस्ट जानिए

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की नई टीम, राम माधव समेत 4 महासचिव बदले
i
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की नई टीम, राम माधव समेत 4 महासचिव बदले
(फोटो: IANS)

advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय टीम घोषित कर दी. राष्ट्रीय महासचिव पद से राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडेय और अनिल जैन की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है. जेपी नड्डा की टीम में कुल 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आठ राष्ट्रीय महासचिव, 13 राष्ट्रीय सचिव और 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं. नड्डा की टीम में पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय महामंत्री का दर्जा दिया गया है. वहीं सांसद तेजस्वी सूर्या को पूनम महाजन की जगह बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.

मिशन बंगाल की झलक!

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आने वाले राज्य के दिग्गज नेता मुकुल रॉय और अनुपम हाजरा को पार्टी ने क्रमश: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नेशनल सेक्रेटरी बनाया है. पार्टी की नई टीम में पश्चिम बंगाल से तीसरे नेता के तौर पर दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट जगह बनाने में सफल रहे हैं. 34 वर्षीय राजू बिष्ट को पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. नई राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले तीनों नेताओं में सिर्फ राजू बिष्ट ही खांटी पार्टीई हैं. 2021 के पश्चिम बंगाल विधानभा चुनाव के मद्देनजर ये नियुक्तियां अहम मानी जा रही हैं.

मुकुल रॉय को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसा बड़ा पद देने के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं. मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल के प्रभावशाली नेताओं में शुमार हैं. तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रह चुके मुकुल रॉय की गिनती कभी ममता बनर्जी के सबसे खास नेताओं में होती थी. यही वजह रही कि ममता बनर्जी ने उन्हें केंद्र में रेल मंत्री भी बनाया था. बाद में रिश्तों में आई खटास के बाद मुकुल रॉय ने टीएमसी का साथ छोड़कर नवंबर 2017 में पार्टी का दामन थाम लिया था.

ये बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, राधा मोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, रघुबर दास, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, डॉ. भारती बेन शियाल, डीके अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी

ये बने राष्ट्रीय महामंत्री

भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरुन्देश्वरी, सीटी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया

ये बने राष्ट्रीय मंत्री

विनोद तावड़े, विनोद सोनकर, विश्वेश्वर टुडू, सत्या कुमार, सुनील देवधर, अरविंद मेनन, हरीश द्विवेदी, पंकजा मुंडे, ओम प्रकाश ध्रुवे, अनुपम हाजरा, डॉ. नरेंद्र सिंह, विजया रहाटकर, डॉ. अलका गुर्जर

ये बने राष्ट्रीय प्रवक्ता

अनिल बलूनी, संजय मयूख, संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, नलिन एस कोहली, राजीव चंद्रशेखर, गौरव भाटिया, जफर इस्लाम, टॉम वडक्कन, संजू वर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सरदार आरपी सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अपराजिता सारंगी, हिना गावित, गुरुप्रकाश, मम्होनलुमो किकन, नुपूर शर्मा, राजू बिष्ट, केके शर्मा

अन्य पदों पर हुई नियुक्तियां

बीएल संतोष राष्ट्रीय महासचिव संगठन पद पर बरकरार रहेंगे. उनके साथ राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, सौदान सिंह और शिव प्रकाश का भी पद बरकरार है. बीजेपी आईटी सेल हेड पद पर अमित मालवीय भी बरकरार हैं. तेजस्वी सूर्या को बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और किसान मोर्चा का अध्यक्ष राजकुमार चाहर और अनुसूचित जाति मोर्चा का लाल सिंह आर्य और अनुसूचित जनजाति का समीर ओरांव को अध्यक्ष बनाया गया है. जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. कोषाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल की नियुक्ति हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Sep 2020,06:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT