advertisement
हनुमान जी की 'जाति' के नाम पर शुरू हुआ विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस विवाद में बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले भी कूद पड़ीं. यूपी के बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने इस पर एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने भगवान राम को 'मनुवादी' बताते हुए कहा कि हनुमान मनुवादी लोगों के गुलाम थे.
सांसद ने कहा, ''अगर भगवान राम में शक्ति थी, तो जिन लोगों ने उनका बेड़ा पार कराने का काम किया, उन्हें बंदर क्यों बना दिया, उन्हें इंसान क्यों नहीं बनाया? उनका मुंह काला कर दिया गया, उन्हें पूछ लगा दी गई. वो दलित थे, इसलिए उस समय भी उनके साथ ऐसा अपमान किया गया.''
बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा:
पिछले दिनों राजस्थान के एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बता दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी सवाल खड़े किए थे. अब एक बार फिर से इस मामले को बीजेपी सांसद ने तूल दे दिया है.
इनपुट: भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined