advertisement
महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी. पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बीजेपी राज्य में अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएंगे. पाटिल ने बीजेपी से नाराज चल रही सहयोगी शिवसेना को राज्य में सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में रविवार को दिनभर चली बैठकों के दौर के बाद देवेंद्र फडणवीस बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा है कि बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना और अन्य दलों के साथ गठबंधन हुआ था. इस गठबंधन को राज्य की जनता ने जनादेश दिया. अच्छा जनादेश दिया, ताकि हम सब मिलकर सरकार बना सकें. शनिवार को राज्यपाल महोदय ने बीजेपी को नई सरकार बनाने के लिए न्योता दिया था. लेकिन जनादेश होने के बावजूद भी उसका अनादर करते हुए शिवसेना ने साथ में सरकार बनाने में अनिच्छा जताई. इसलिए अब हम सरकार नहीं बनाएंगे, ये राज्यपाल को जानकारी दे दी गई है.’
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता ने बीजेपी और शिवसेना को साथ मिलकर काम करने के लिए जनादेश दिया था. लेकिन शिवसेना ने उस जनादेश का अपमान किया है.
बता दें, बीजेपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद सरकार में बराबर की हिस्सेदारी को लेकर दोनों के बीच की नोकझोंक खुलकर सामने आ गई.
शिवसेना सरकार में बराबर की हिस्सेदारी और 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी हुई है. शिवसेना सरकार में 50:50 का फॉर्मूला चाहती है, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आमने-सामने आने पर दोनों दलों के बीच बात और बिगड़ गई थी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा था कि अगर महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी. बीजेपी की ओर से सरेंडर कर देने के बाद अब गेंद शिवसेना के पाले में है. देखना है कि शिवसेना अब सरकार बनाने को लेकर क्या फैसला लेती है.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन करेगी? इस पर राउत ने कहा कि सोनिया गांधी नीत पार्टी ‘‘महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं’’ है. उन्होंने कहा ‘‘अगर कांग्रेस ने महाराष्ट्र में स्थायी सरकार सुनिश्चित करने का कोई फैसला किया है तो हम उसका स्वागत करते हैं.’’
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इस पर अब तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और पार्टी विधायकों की बात उनके सामने रखेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Nov 2019,06:16 PM IST