advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी में जब उनके नेता और कार्यकर्ता राहत कार्यों में लगे थे, तब विपक्षी पार्टियां क्वारंटीन में चली गई थीं.
नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने पर नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग में यह बातें कहीं.
नड्डा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता महामारी के दौरान लोगों के साथ खड़े थे, जबकि विपक्ष के नेता सिर्फ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दिखाई दे रहे थे.
नड्डा ने इशारों-इशारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, कुछ लोग साधक होते हैं, कुछ लोग बाधक होते हैं. साधक का काम साधना करना होता है. और बाधा पहुंचाने वाले लोग हमेशा मिलेंगे. कुछ लोग हम पर इस तरह का आरोप लगाते रहेंगे, दिल्ली भी इससे ग्रसित है.
इस दौरान नड्डा ने दिल्ली के लिए कोविड सामग्री को झंडा दिखाकर भी रवाना किया. बता दें पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल की वैक्सीन और ऑक्सीजन के मुद्दे पर केंद्र सरकार से लगातार खींचातानी होती रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined