मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी चुनाव में सियासतदानों पर छाता जा रहा बॉलीवुड का खुमार!

यूपी चुनाव में सियासतदानों पर छाता जा रहा बॉलीवुड का खुमार!

मोदी ने ‘बाहुबली’ फिल्म का जिक्र करते हुए भीड़ से सवाल किया, ‘‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा ?’’

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:


नेताओं का बॉलीवुड अंदाज (फोटो: यूट्यूब)
i
नेताओं का बॉलीवुड अंदाज (फोटो: यूट्यूब)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में कूदे कद्दावर नेता प्रचार अभियान को प्रभावशाली बनाने की कवायद में बॉलीवुड फिल्मों और उनके डॉयलाग का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों के पूरा नहीं होने की दलील देते हुए ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और ‘शोले' के गब्बर सिंह का इस्तेमाल कर रहे हैं.

राहुल ने वोटरों से कहा, ‘‘आपने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म देखी होगी. आपको याद है ना ? फिल्म में ‘अच्छे दिन' का वादा किया गया है. लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी जो नतीजा निकला, वह शोले के गब्बर सिंह वाला रहा.'' आपको बता दे शोले में अमजद खान ने गब्बर सिंह की भूमिका निभायी थी.

शोले फिल्म के एक सीन में गब्बर उर्फ अमजद अली खान (फोटोः Facebook/Gabbar Singh)

पीएम ने पूछा, कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा ?

पीएम मोदी ने भी अपने कई भाषणों में फिल्मों का जिक्र किया. मऊ में मोदी ने ‘बाहुबली' फिल्म का जिक्र करते हुए भीड़ से सवाल किया, ‘‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा ?'' मोदी ने कहा कि फिल्म ‘बाहुबली' में कटप्पा ने बाहुबली का सब कुछ तबाह कर दिया.

मोदी ने अपने सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी के चुनाव चिह्न छड़ी का जिक्र करते हुए उनके उम्मीदवार की ओर इशारा किया और कहा कि इस व्यक्ति में वैसी (बाहुबली) क्षमता है. छड़ी काफी है और कानून की यह छड़ी 11 मार्च को अपनी ताकत दिखाएगी.

इससे पहले भी मोदी ने ‘‘27 साल यूपी बेहाल'' के कांग्रेस के अभियान पर कटाक्ष करते हुए ‘आ गले लग जा' फिल्म का उल्लेख किया था. सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा, ‘‘क्या हुआ .... आ गले लग जा ?''

राहुल ने गाया हिन्दू-मुस्‍ल‍िम का गीत

अमेठी में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप मढ़ते हुए पुराने गीत ‘तू ना हिन्दू बनेगा, ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा' का उल्लेख किया.

यूट्यूब पर भी ऐसे कई वीडियो चल रहे हैं, जिनमें अखिलेश को यूपी की राजनीति का डॉन, रईस और कृष बताया गया है. ये वीडियो सोशल साइटस और अन्य वेब पोर्टल पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. इन वीडियो में अखिलेश के इंटरव्यू और भाषणों को फिल्मों के डॉयलाग से जोड़कर दिखाया गया है. राजनीतिक विरोधियों को खलनायक और अखिलेश को नायक के रुप में पेश किया गया है.

डिंपल ने मोदी को बताया 'लावारिस'

वीडियो में फिल्मी स्टाइल में कारों की रेस से लेकर विमानों से कूदने के दृश्य दिखाए गये हैं जिनमें अखिलेश ‘हीरो' की छवि में है. मायावती का भी एक वीडियो यूटयूब पर है, जिसमें उन्हें ‘मर्दानी' के रूप में पेश किया गया है.

मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी डिंपल यादव ने भी हिन्दी फिल्म ‘लावारिस' के लोकप्रिय गीत ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' का इस्तेमाल अपने एक भाषण में किया है. ‘गोद लिए हुए बेटे' की मोदी की टिप्पणी पर डिंपल की यह प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि मोदी बाहरी हैं और उनका प्रदेश में कोई काम नहीं है.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Mar 2017,01:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT