advertisement
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान शुरू हो चुका है. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार के गिरफ्तार होने के बाद बीजेपी पर एक बार फिर बदले की भावना का आरोप लग रहा है. खुद शिवकुमार ने भी खुलकर बीजेपी पर हमला बोला था. लेकिन अब कर्नाटक के सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस गिरफ्तारी में उन्हें कोई खुशी नहीं हुई.
डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर जब मीडिया ने बीएस येदियुरप्पा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा,
अपनी गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ इनकम टैक्स और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की बदले की राजनीति का शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस बदले की राजनीति के खिलाफ लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से जीतूंगा.’ शिवकुमार ने आगे कहा-
अपने बड़े नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,
‘अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गई है, जीडीपी विकास दर पांच फीसदी लुढ़क गयी है, हर क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में है. देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति है. इसलिए सरकार इस स्थिति से देश का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी कर रही है. कांग्रेस नेताओं को बीजेपी सरकार झूठे मामलों में फंसा रही है. डीके शिवकुमार की गैरकानूनी तरीके से की गई गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है. डीके शिवकुमार निर्दोष हैं. उनके खिलाफ किसी तरह का कोई सबूत नहीं है. उन्हें सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए गिरफ्तार कराया गया है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined