advertisement
राजस्थान विधानसभा में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब बीएसपी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी पार्टी पर ही गंभीर आरोप लगा डाले. राजेंद्र गुढ़ा ने स्पीकर से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी पैसे लेकर टिकट देती है, इसका समाधान क्या है.
राजेंद्र गुढ़ा ने ये भी कहा कि पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं. गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता है.
मायावती पर इससे पहले भी पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगते आए हैं. एक समय उनके करीबी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से पहले मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगाए थे. सिर्फ, मौर्य ही नहीं आरके चौधरी कई दूसरे बीएसपी नेता भी मायावती पर ऐसे ही आरोप लगा चुके हैं.
बीएसपी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी हाशिये पर चली गई और दो साल बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता तक नहीं खुला. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें मिलीं और गुजरे 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के सिर्फ 10 सांसद चुने गए, वो भी अखिलेश यादव से हाथ मिलाने के बाद.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined