advertisement
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है. मायावती ने बीएसपी के समर्थन वाली कांग्रेस सरकार से बीजेपी के राज में 2 अप्रैल 2018 को हुए भारत बंद को लेकर दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की है.
मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि ये मुकदमे राजनीतिक और जातिगत विद्वेष के चलते दर्ज कराए गए थे और इनमें निर्दोष लोगों को फंसाया गया है.
मायावती ने कहा है कि अगर राजस्थान और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मुकदमे वापस नहीं लिए, तो उनकी पार्टी अपना समर्थन वापस ले लेगी.
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े से महज दो सीट पीछे रह गई थी. हालांकि कांग्रेस निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से सरकार बनाने में सक्षम थी. लेकिन फिर भी मायावती ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की थी.
मायावती ने कहा था:
मायावती ने कहा था कि बीएसपी की इस पहल का मकसद बीजेपी को जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने से रोकना है.
बता दें है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में से किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीएसपी को मध्य प्रदेश में दो और राजस्थान में छह सीटें मिली है. वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीट मिली हैं, जबकि राजस्थान में कांग्रेस ने 99 और बीजेपी ने 73 सीटें जीती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined