मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट 2017 : पीएम ने कहा, ‘बजट से हर वर्ग का सपना साकार होगा’

बजट 2017 : पीएम ने कहा, ‘बजट से हर वर्ग का सपना साकार होगा’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है अगर सरकार ने सांसद ई अहमद के निधन की खबर पब्लिक करने में देरी की है तो ये गलता है

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
फोटो: PTI
i
फोटो: PTI
null

advertisement

बजट के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देेते वित्त मंत्री

बजट पर चर्चा के लिए जुड़िए हमारे साथ

बजट पर खास विश्लेषण के लिए जुड़िए हमारे साथ फेसबुक लाइव के जरिए. जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/quinthindi/ पर जाएं.

पीएम मोदी ने कहा

  • दाल के दाम से लेकर डेटा की स्पीड तक, रेलवे के आधुनिकीकरण से लेकर सरल इकॉनमी बनाने की दिशा में, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, उद्यमी से लेकर उद्योग तक हर किसी के सपने के साकार करने का ठोस कदम बजट में उठाया गया
  • रेलवे बजट का आम बजट में शामिल करना बड़ा कदम
  • बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक कल्याण आदि सभी क्षेत्र के लिए उपाय किए गए
  • हमारी सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है
  • बजट में ऐसी व्यवस्था जिससे देश विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा
  • बजट से हर वर्ग का सपना साकार होगा
  • ऐतिहासक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई
  • बजट में रोजगार बढ़ाने पर भरपूर जोर दिया गया है
  • मनरेगा के लिए जितना फंड आवंटित किया गया उतना कभी नहीं किया गया
  • बजट ग्रामीण के साथ-साथ शहरी इलाकों के भी हाउसिंग सेक्टर को मजबूती प्रदान करेगा
  • रेलवे की सुरक्षा के लिए आवंटित फंड से रेलवे को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी
  • डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के प्रयासों से टैक्स चोरी की आशंकाएं कम होंगी और कालेधन पर नियंत्रण करना आसान होगा
  • वित्त मंत्री ने कर प्रणाली में जो सुधार और संशोधन किए उससे मध्य वर्ग को राहत मिलेगी, रोजगार के अवसर मिलेंगे, निजी निवेश को उछाल मिलेगा
  • महिलाओं और बच्चों पर बजट में खास ध्यान दिया गया है
  • पॉलिटिकल फंडिंग की चर्चा देश में काफी समय से चलती रही है, इसे भी पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाया गया है
  • कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता बजट में दिखती है
  • यह बजट छोटे व्यापारियों को ग्लोबल मार्केट में बढ़ाने में मदद करेगा

बजट पर अन्य पार्टियों की ऐसी रही प्रतिक्रिया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह बजट शेरो शायरी की बजट है. इसमें किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया. स्वच्छ राजनीति के लिए जो कदम उठाए जाएंगे उनका सपोर्ट करने की बात राहुल गांधी ने की.

बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हर साल बजट पेश करने का क्या उद्देश्य है, क्या पिछले साल की योजनाओं को पूरा कर लिया गया है?'

ऐसोचैम के जनरल सेक्रेटरी डीएस रावत ने कहा कि यह एक मिक्स बजट है. इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि निवेश को बढ़ाने के लिए और कुछ किया जाएगा, लेकिन लगता है कि वित्त मंत्री ने वह सब किया जो संभव था.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'यह ऐतिहासिक बजट है, जिसके दूरगामी परिणाम काफी अच्छे होंगे.'

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, 'यह बजट बदलाव का बजट है, इससे राजनीतिक सिस्टम को साफ करने में काफी सहायता मिलेगी.'

शेयर मार्केट में उछाल

बजट के बाद शेयर मार्केट काफी खुश दिख रहा है. बजट के बाद शेयर मार्केट में उछाल आया है. सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त. निफ्टी में 70 से ज्यादा अंकों की बढ़त.

यहां लाइव देखें बजट

टैक्स के बारे में

  • टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला
  • भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
  • देश में सस्ते घरों के लिए लाई जाएंगी योजना
  • हम टैक्स रेट को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
  • 50 करोड़ से कम टर्नओेवर वाली कंपनियों टैक्स 5 पर्सेंट घटा
  • सस्ते घरों की योजना में बड़े घर होंगे, बिल्ड-अप एरिया को कारपेट एरिया माना जाएगा
  • 3 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर रोक
  • 3 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन सिर्फ डिजिटली संभव
  • कोई भी पार्टी किसी व्यक्ति से 2000 रुपयेे ही कैश चंदा ले सकती है
  • चेक से चंदा ले सकती हैं पार्टियां
  • 2000 से ज्यादा चंदे का हिसाब देना होगा
  • 2.5 से 5 लाख तक की आय वालों के टैक्स में 5 पर्सेंट लगेगा
  • 5 से 10 लाख तक आय वालों को 20% और 10 लाख से ऊपर वालों को 30%
  • निवेश के लिए सीमा डेढ़ लाख तय की गई
  • 50 लाख से एक करोड़ आय वालों को 10 पर्सेंट सरचार्ज देना होगा
  • 1 करोड़ से ज्यादा आय वालों को 15 पर्सेंट सरचार्ज देना होगा

आंकड़े पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री

  • सिर्फ 24 लोग 10 लाख से ज्यादा आय बताते हैं
  • 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख से कम आय बताई है
  • 1.72 लाख लोगों ने 50 लाख से ज्यादा की आय बताई
  • टैक्स चोरी करने वालों का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
  • कालेधन को भी अपना रंग बदलना पड़ा है
  • नोटबंदी की वजह से लोगों को अपनी आय बतानी पड़ी है
  • सरकार के द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों के कारण अग्रिम कर में वृद्धि दर 34.8 प्रतिशत है

वित्त मंत्री ने कहा,

  • डाकघरों में पासपोर्ट बनाने का प्रस्ताव
  • फौजियों के लिए केंद्रीकृत यात्रा प्रणाली का प्रस्ताव
  • देश से भागने वाले आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी
  • आर्थिक अपराधियों पर सख्ती बढ़ाएगी सरकार
  • सरकार इस साल 21 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी
  • रक्षा बजट 2 लाख 74 हजार करोड़ रुपये का होगा
  • सरकारी घाटा 3.2 पर्सेंट, अगले साल 3 पर्सेंट तक लाने का लक्ष्य

डिजिटल इंडिया के लिए योजना

  • डिजिटल इंडिया के लिए JAAM योजना लागू की जाएगी
  • ढाई हजार करोड़ रुपये के डिजिटल लेन-देन का लक्ष्य
  • भीम ऐप से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जाएगा
  • व्यापारियों के लिए कैश बैक योजना का ऐलान
  • डेबिट क्रेडिट कार्ड नहीं होने पर आधार कार्ड से होगा भुगतान
  • आधार कार्ड से भुगतान के लिए 20 लाख नई मशीनों आएंगी

वित्त मंत्री ने कहा,

  • एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन के लिए जमीन को लेकर बने कानून में संशोधन किया जाएगा
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार आधारित स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें
  • पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 64 हजार 900 करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था की गई है
  • 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और यह अबतक का रेकॉर्ड है
  • महिला विकास और बाल कल्याण के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे
  • बुजुर्गों के लिए LIC पेंशन योजना में 8 पर्सेंट फिक्सड रिटर्न
  • विदेशी निवेश के लिए ऑनलाइन अर्जी दाखिल कर सकेंगी कंपनियां
  • विदेशी निवेश को मंजूरी देने वाली संस्था FIPB खत्म होगी
  • 90 पर्सेंट से ज्यादा FDI ऑटो रूट के जरिए
  • सरकार अपने सोलर पावर प्रॉजेक्ट को 20,000 मेगावॉट तक लेकर जाएगी
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 में पीएम आवास योजना के फंड को 23000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया
  • ओडिशा राजस्थान में क्रूड ऑइल रिजर्व बनाए जाएंगे
  • शेयर बाजार में IRCTC शेयर बाजार में बतौर कंपनी लिस्ट होगी
  • रेलवे से जुड़ी तीन कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेलवे के लिए योजनाएं

  • रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सफाई, विकास और आय पर फोकस करेगी
  • रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी
  • रेलवे सेफ्टी के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपये
  • टूरिजम और धार्मिक जगहों के लिए अलग ट्रेनों का प्रावधान
  • स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशनों का चयन
  • क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत की जाएगी
  • 2020 तक मानव संचालित फाटक पूरी तरह खत्म होंगे
  • 7 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइटें लगाई जाएंगी
  • IRCTC से ई-टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज
  • मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी
  • रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है

मेडिकल क्षेत्र के लिए ऐलान

  • गर्भवती महिलाओं के लिए 6000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में सीधे डाले जाएंगे
  • महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से 500 करोड़ रुपये के खर्च का विशेष प्रावधान किया गया है
  • 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य बनाया गया है
  • झारखंड और गुजरात में 2 ऐम्स बनाए जाएंगे
  • 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य बनाया गया है
  • 2025 तक टीबी की बीमारी खत्म होगी
  • 2020 तक चेचक की बीमारी पूरी तरह खत्म करेंगे
  • मेडिकल में PG कोर्स में 5000 सीटें बढ़ेंगी

स्टूडेंट्स के लिए योजना

  • सेकंडरी एजुकेशन को अलग से प्रोत्साहित करने के लिए फंड की व्यवस्था की गई है
  • हर साल सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी
  • कॉलेजों की पहचान रैंकिंग के आधार पर होगी, उन्हें फंड दिया जाएगा
  • CBSE प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी
  • उच्च शिक्षा में सुधार के लिए UGC में सुधार किया जाएगा
  • राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
  • IIT मेडिकल जैसी परिक्षाओं के लिए नई बॉडी बनेगी

वित्त मंत्री के ऐेलान

  • प्रधानमंत्री सड़क योजना के मुताबिक रेकॉर्ड तेजी से सड़क बनाई जा रही है
  • प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे
  • 1 मई 2018 तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी
  • राष्ट्रीय पेयजल योजना के तहत आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित इलाकों तक पानी पहुंचानी की कोशिश
  • प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोजाना 133 किलोमीटर सड़कें बनाई गईं
  • सड़क के लिए 2019 तक 4 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
  • नॉर्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर के किसनों के लिए खास योजना
  • राष्ट्रीय पेयजल योजना के तहत आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित इलाकों तक पानी पहुंचानी की कोशिश
  • डेयरी विकास के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है
  • एक करोड़ परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर निकालने में सफलता मिली
  • अब 60 फीसदी गांवों में शौचालय है, स्वच्छ भारत मिशन में सरकार को सफलता मिल रही है

वित्त मंत्री ने कहा,

  • किसानों की आय पांच साल में दोगुनी करने का लक्ष्य
  • सरकार पहली बार रेल बजट को भी केंद्र बजट के साथ पेश कर रही है
  • हमारी सरकार ने सुधार के 3 बड़े फैसले किए हैं
  • जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए TEC योजना
  • TEC इंडिया सरकार का अगला एजेंडा
  • IMF ने अगले साल में GDP में तेजी का अनुमान लगाया है.
  • किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा
  • किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे
  • फसल बीमा अब 30 पर्सेंट के बजाय 40 पर्सेंट होगा
  • छोटे एवं सीमांत किसानों की मदद के लिए 1900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इसमें राज्यों की भी भागीदारी रहेगी
  • पिछले बजट में 5500 करोड़ की तुलना में इस बार 13000 करोड़ रुपये किसान बीमा योजना के लिए दिए गए
  • किसानों के हित में मिट्टी के परीक्षण के लिए 100 से ज्यादा अनुसंधान लैब बनाए जाएंगे
  • फसलों के बीमा का कवरेज 50 फीसदी तक बढ़ा है
  • कृषि क्षेत्र में 4.1 फीसदी की वृद्धि दर देखी गई, फार्म क्रेडिट के तौर पर 10 लाख करोड़ का लक्ष्य बजट में बनाया गया है
  • 2019 तक एक करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर लेकर आएंगे
  • सरकार मनरेगा को भी नए तरीके से किसानों, मजदूरों के बीच लेकर जा रही है
  • मार्च 2017 तक मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बना लिए जाएंगे
  • मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 55 फीसदी हुई
  • मनरेगा के लिए पिछले साल 38000 करोड़ दिए थे, इस बार बजट में 48000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • प्रधानमंत्री सड़क योजना के मुताबिक रेकॉर्ड तेजी से सड़क बनाई जा रही है
  • मनरेगा के तहत जितने भी संसाधन हैं उनपर जियोटैग लगाने की बात है

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा,

  • हमारी सरकार से लोगों की ढेरों उम्मीदें जुड़ी हैं.
  • सबको फायदा मिले, यही सरकार की कोशिश है.
  • सरकार ने देश की नीतियों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं
  • भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता हुआ सितारा है.
  • वर्ष 2016 में दुनिया में उभरती हुई अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन दिखा, लेकिन बाद में उन्होंने प्रगति की.
  • हम इस तरह के कदम लगातार उठाते रहेंगे जिससे महिलाओं, मजदूरों, किसानों और पिछड़े लोगों तक विकास पहुंचे.
  • सरकार को जनता के धन के पहरेदार के रूप में देखा जा रहा है.
  • दलहन के क्षेत्र में ज्यादा पैदावार की उम्मीद की जा रही है.
  • चालू घटा भी घटकर जीडीपी का 0.3 फीसदी रह गया है, देश में एफडीआई का फ्लो बढ़ा है.
  • दालों के उत्पादन में तेजी आई है
  • कच्चे तेल और पेट्रोल की कीमत में कमी भी संभव
  • कालेधन पर कार्रवाई सरकार की बड़ी कामयाबी
  • निर्यात पर थोड़ा असर पड़ सकता है
  • नोटबंदी से घरेलू विकास में तेजी आई है
  • नोटबंदी का फैसला देश के लिए ऐतिहासिक था
  • इस साल अर्थिक तरक्की बढ़ने की संभावना
  • महंगाई दर 2-6 पर्सेंट के बीच रहेगी
  • विदेशी मुद्रा भंडार 361 अरब डॉलर का हुआ
  • GST लागू करना भी सरकार की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
  • नोटबंदी से होने वाले फायदे गरीबों तक पहुंचाए जाएंगे, बैंक भी कर्ज की दरों को कम कर पाएंगे.
  • हम JAM यानी जनधन, आधार और मोबाइल की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
जो बात नई है, उसे अपनाइए आप. डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से, हम आगे आगे चलते हैं, आइए
  • नोटबंदी की परेशानियां जल्द समाप्त होंगी, अगले वर्ष तक समस्या नहीं जाएगी.
  • विश्व बैंक ने भारत की जीडीपी वृद्धि को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है.

संसद कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सबसे पहले सांसद ई अहमद के निधन पर शोक जताया.

लोकसभा स्पीकर का बयान

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि सांसद ई अहमद के निधन से बेहद दुखी, लेकिन बजट पेश करना संवैधानिक जिम्मेदारी है इसलिए बजट पेश करना ही होगा.

विपक्ष की बजट टालने की मांग

पूरे विपक्ष के साथ पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कहा कि बजट लेकर राष्ट्रपति के पास जाने की क्या जरूरत थी. बजट के आगे खिसकने से कोई बड़ी बात नहीं होगी. वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बजट एक दिन के लिए टाला जाना चाहिए. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वो संसद में बजट का विरोध करेगी.

इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर 11 बजे बजट पेश करने की बात कही.

आज पेश होगा बजट

  • सांसद ई अहमद के निधन की वजह से बजट देर से शुरू हो सकता है.
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद पहुंच चुके हैं.
  • अरुण जेटली ट्विटर पर बजट पेश करने बाद जनता के सवालों का जवाब देंगे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंच चुके हैं. इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार के पास अभी काफी वक्त है, बजट को टाला जा सकता है. सुबह 10 बजे स्पीकर सुमित्रा महाजन ई अहमद के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने गईं. पीएम मोदी भी ई अहमद के घर पहुंच चुके हैं.

क्या है शेयर बाजार का हाल?

वित्त मंत्री अरुण जेटली के आम बजट पेश करने से कुछ घंटों पहले बुधवार को देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 16.67 अंकों की गिरावट के साथ 27,639.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.10 अंकों की कमजोरी के साथ 8,556.20 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.12 अंकों की मजबूती के साथ 27669.08 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.05 अंकों की मजबूती के साथ 8,570.35 पर खुला.

यंग जेनेरेशन को बजट से क्या है उम्मीदें?

नोटबंदी के बाद 2017 का यह पहला बजट है और यह भी पहली बार है कि जब कोई बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला हो. इसलिए करोड़ों देशवासियों की निगाहें इस पर टिकी हैं.

चलिए जानते हैं कि हमारे देश के यंगस्टर्स इस बजट में अपनी किन जरूरतों को पूरा होते देखना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Feb 2017,10:25 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT