मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019By Election Result Live: यूपी की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी की जीत

By Election Result Live: यूपी की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी की जीत

By Election Result 2023 Live Updates: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>By Election Result Live: यूपी की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी की जीत</strong></p></div>
i

By Election Result Live: यूपी की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी की जीत

फाइल फोटो

advertisement

By Election Results 2023 Live Updates in Hindi: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. त्रिपुरा का रिजल्ट आ चुका है. बीजेपी ने यहां की दोनों सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं यूपी की घोसी सीट पर बीजेपी पीछे चल रही है. समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं.

बता दें कि विधानसभा की 7 सीटों पर 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. इसमें यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और केरल की पुथुपल्ली सीट शामिल है. त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% तो बंगाल में 75% से ज्यादा मतदान हुआ था.

  • 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे

  • त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत

  • UP की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी आगे

  • WB की धूपगुड़ी सीट पर TMC-BJP में टक्कर

  • केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस की जीत तय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

By Election Results 2023 Live Updates: झारखंड की डुमरी सीट से JMM की बेबी देवी ने जीत दर्ज की

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. बेबी देवी को कुल 1,00317 वोट मिले हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट से तृणमूल कांग्रेस की जीत

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने जीत दर्ज की है. रॉय को कुल 97,613 वोट मिले हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से BJP की पार्वती दास की जीत

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से बीजेपी की पार्वती दास ने 33,247 वोटों से जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत कुमार 2,405 वाटों के अंतर से हार गए

By Election Results 2023 Live Updates: थोड़ी देर में उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट के अंतिम परिणाम जारी होंगे  

By Election Results 2023 Live Updates: उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी की पार्वती दास आगे

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी की पार्वती दास आगे चल रही हैं. 14वें और आखिरी राउंड की वोटिंग जारी है. फिलहाल वो 2,405 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बसंत कुमार हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: झारखंड की डुमरी सीट से JMM की बेबी देवी आगे 

झारखंड की डुमरी सीट पर JMM और AJSU के बीच मुकाबला है. 16 राउंड की वोटिंग के बाद JMM की बेबी देवी 2,447 वोटों से आगे चल रही हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट के नतीजे घोषित, चांडी ओमन की 37,719 वोटों से जीत

केरल की पुथुपल्ली सीट पर 'हाथ' का जादू चला है. कांग्रेस के चांडी ओमन ने 37,719 वोटों से जीत हासिल की है. ओमन को कुल 80,144 वोट मिले. वहीं CPI(M) के जैक सी थॉमस को 42,425 वोट मिले.

By Election Results 2023 Live Updates: घोसी सीट पर 15 राउंड की वोटिंग पूरी, SP उम्मीदवार 20,715 वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 15 राउंड की वोटिंग के बाद सुधाकर सिंह 20,715 वोटों से आगे चल रहे हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस जीती

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दर्ज की है. चांडी ओमन ने 36,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से CPI(M) के उम्मीदवार को हराया है.

By Election Results 2023 Live Updates: पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर TMC और बीजेपी में टक्कर 

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर TMC और बीजेपी के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. 5वें राउंड की वोटिंग के बाद TMC उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 962 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी की तापसी रॉय हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह 15,732 वोटों से आगे

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 11 राउंड की काउंटिंग के बाद सुधाकर सिंह 15,732 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान हैं, जिन्हें अब तक 28,100 वोट मिले हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: बीजेपी 2 सीट जीती- 2 पर आगे, घोसी में एसपी को बढ़त

By Election Results 2023 Live Updates: केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस आगे, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन 36,667 वोटों से आगे चल रहे हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है. तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल है.

By Election Results 2023 Live Updates: घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी

  • 8 राउंड की गिनती पूरी

  • एसपी के सुधाकर सिंह को 29,030 वोट

  • बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 22,145 वोट

  • 6,885 वोट से एसपी आगे

By Election Results 2023 Live Updates: यूपी की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह आगे

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. लगातार पांचवें राउंड में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को पछाड़ा दिया है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सुधाकर सिंह को पांचवें राउंड में 18,946 वोट मिले हैं, जबकि दारा सिंह को 11,927 वोट मिले हैं.

चौथे राउंड तक सुधाकर सिंह को 14,286 वोट मिले. जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 10,219 वोट मिले. चौथे राउंड में एसपी के सुधाकर सिंह 4,067 वोटों की बढ़त बनाई थी.

काउंटिंग एजेंट बने बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में एसपी पर चुटकी ली. उनसे जब पूछा गया कि एसपी तो अभी से जीत का जश्न मना रही है तो उन्होंने कहा कि एसपी की आदत है शुरू में जश्न मनाने की और हल्ला मचाने की. बाद में जीतती बीजेपी ही है और यहां भी बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की बड़ी जीत होने जा रही है. अभी तो शुरुआती रुझान ही हैं.

काउंटिंग के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. इसमें 19 टीमें काउंटिंग कर रही हैं. कुल 34 राउंड की काउंटिंग होगी.

By Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर सीट पर बीजेपी जीती

त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. दोनों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. बॉक्सानगर से तफज्जल हुसैन और धानपुर से बिंदु देबनाथ ने जीत दर्ज की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

By Election Results 2023 Live Updates: घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. 5 राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. सुधाकर सिंह को अभी तक 18,946 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 11,927 वोट मिले हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा की दोनों विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे

त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बॉक्सानगर सीट से तफज्जल हुसैन आगे चल रहे हैं. वहीं धानपुर सीट से बिंदु देबनाथ आगे हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: यूपी की घोसी सीट से दूसरे राउंड में एसपी प्रत्याशी सुधाकर सिंह 1372 वोटो से आगे

By Election Results 2023 Live Updates: केरल की पुथुपल्ली सीट से कांग्रेस के चांडी ओमन आगे 

केरल की पुथुप्पल्ली विधानसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वो 8,398 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर CPI(M) के जैक सी थॉमस हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से कांग्रेस बसंत कुमार आगे

शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से कांग्रेस बसंत कुमार आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बसंत कुमार को अब तक 4,554 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की पार्वती दास को 4,359 वोट मिले हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: उपचुनाव के आने लगे रुझान, घोसी सीट पर SP के सुधाकर सिंह आगे

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती काउंटिंग में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 3381 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: घोसी उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, वोटिंग की गिनती जारी

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज की जा रही है. मऊ में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

By Election Results 2023 Live Updates: बागेश्वर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी

उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है. बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में की जा रही है, जहां 14 टेबल लगाई गई हैं और 130 मतदान कर्मी काम पर हैं. कुमाऊं मंडल में आरक्षित एससी सीट पर मतदान 5 सितंबर को हुआ था जब लगभग 1.2 लाख मतदाताओं में से 55.44 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

By Election Results 2023 Live Updates: धूपगुड़ी उपचुनाव की काउंटिंग जारी

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. जलपाईगुड़ी में काउंटिंग चल रही है. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

By Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा में भी काउंटिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

By Election Results 2023 Live Updates: घोसी उपचुनाव के नतीजों से पहले यूपी के मऊ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

घोसी उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच जंग की तौर पर देखा जा रहा है.

By Election Results 2023 Live Updates: घोसी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा में बीजेपी के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला है. इसे इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच पहला मुकाबला माना जा रहा है. घोसी निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव में लगभग 50.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2007 में 44.9% वोट पड़े थे. तब बीएसपी की जीत हुई थी.

अगर पिछले नतीजों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 2017 में बीजेपी को मिली जीत, 2019 उपचुनाव में भी बरकरार रही थी, लेकिन 2022 में तस्वीर बदल गई. और यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान विजयी हुए.

By Election Results 2023 Live Updates: 6 राज्यों में उपचुनाव के नतीजे आज, 7 सीटों पर काउंटिंग शुरू

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

By Election Results 2023 Live Updates: उपचुनाव में कितना मतदान हुआ था?

उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान हुआ था. त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर में 89.20 प्रतिशत और बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में 83.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी में लगभग 76 प्रतिशत और केरल के पुथुपल्ली में लगभग 73 प्रतिशत मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश के घोसी निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव में लगभग 50.30 प्रतिशत, झारखंड के डुमरी में 64.84 प्रतिशत और उत्तराखंड के बागेश्वर में 55.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

By Election Results 2023 Live Updates: इन 7 विधानसभा सीटों पर हुए थे उपचुनाव

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें ये सीटें शामिल हैं:

  • यूपी की घोसी

  • उत्तराखंड की बागेश्वर

  • त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर

  • पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी

  • झारखंड की डुमरी

  • केरल की पुथुपल्ली

By Election Results 2023 Live Updates: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज

उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक देश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. इन सभी सीटों पर 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. सभी सीटों पर सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. पहले वैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे इसके बाद EVM के वोटों की गिनती होगी. लोकसभा चुनाव से पहले इन सीटों के चुनाव नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Sep 2023,07:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT