मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब उपचुनाव: चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस, 1 पर SAD की जीत

पंजाब उपचुनाव: चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस, 1 पर SAD की जीत

17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
Bypoll Result, By Election Vote Counting Result Live Udates: उपचुनाव नतीजों में कौन मार रहा है बाजी, पल-पल की अपडेट जानिए
i
Bypoll Result, By Election Vote Counting Result Live Udates: उपचुनाव नतीजों में कौन मार रहा है बाजी, पल-पल की अपडेट जानिए
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ ही 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के नतीजे भी आ गए. इन सभी सीटों के रुझान/नतीजे यहां लाइव ब्लॉग में जानिए.

इन विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव

  • उत्तर प्रदेश: गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा, घोसी
  • गुजरात: अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर
  • बिहार: दरौंदा, किशनगंज, बेलहर, सिमरी, नाथनगर
  • केरल: वट्टीयूरकवू, अरूर (अलप्पुझा), कोन्नी (पथनामथिट्टा), एर्नाकुलम, मंजेश्वरम (कासरगोड)
  • असम: रंगपारा, सोनारी, रतबारी, जनिया
  • पंजाब: फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा
  • सिक्किम: गंगटोक, मरतम-रुमटेक, पोकलोक-कामरंग
  • राजस्थान: मंडावा (झुन्झुनूं), खींवसर (नागौर)
  • तमिलनाडु: विक्रवंदी, नानगुनेरी
  • हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला, पच्छाद
  • मध्य प्रदेश: झाबुआ
  • छत्तीसगढ़: चित्रकोट
  • ओडिशा: बीजेपुर
  • अरुणाचल प्रदेश: खोंसा पश्चिम
  • तेलंगाना: हुजूरनगर
  • पुडुचेरी: कामराजनगर
  • मेघालय: शेल्ला

आज आएंगे इन 2 लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे

आज महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर सीट पर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

मध्य प्रदेश में झाबुआ उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी

पोलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में हो रही काउंटिंग. यहां 62% हुई है वोटिंग. कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानु भूरिया के बीच मुकाबला. मैदान में तीन निर्दलीय कल्याण सिंह दामोर, नीलेश दामोर और रामेश्वर सिंघर भी.

छत्तीसगढ़ के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी

  • बस्तर स्थित महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में हो रही काउंटिंग
  • मुख्य मुकाबला कांग्रेस के रमजान बेंजम और बीजेपी के लच्छूराम कश्यप के बीच
  • कांग्रेस के विधायक दीपक बैज के सांसद बन जाने के कारण यहां उपचुनाव हुए
  • 21 अक्टूबर को हुए मतदान में 78.12% वोटिंग

यूपी उपचुनाव की 11 सीटों काउंटिंग जारी, 109 उम्मीदवार मैदान में

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. ये सीटे हैं- गंगोह, रामपुर, इग्लास, लखनऊ कैंटोनमेंट, गोविंद नगर, मनिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर बल्हा और घोसी.

पच्छाद और धर्मशाला उपचुनाव: रुझानों में बीजेपी आगे

हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.

बिहार उपचुनाव: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के रुझान

बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से VIP पार्टी के दिनेश निषाद RJD के जफर आलम से आगे चल रहे हैं.

सतारा लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे

एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल बीजेपी उम्मीदवार उदयन राजे भोंसले से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव रिजल्ट

छत्तीसगढ़ की चित्रकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामजन बेंजम 1900 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के लच्छूराम कश्यप दूसरे नंबर पर हैं.

रुझानों में झाबुआ सीट पर कांग्रेस आगे

मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया 810 वोटों से आगे, बीजेपी के भानु भूरिया दूसरे नंबर पर.

पंजाब उपचुनाव: रुझानों में ये है स्थिति

  • जलालाबाद, फगवाड़ा और मुकेरियां से कांग्रेस आगे. अकाली दल दाखा से आगे.
  • फगवाड़ा से कांग्रेस के बलविंदर सिंह धालिवाल 1852 वोटों से आगे
  • मुकेरियां सीट से बीजेपी के जंगी लाल महाजन 212 वोट से पीछे हैं
  • अकाली दल के मनप्रीत सिंह अयाली दाखा सीट से कांग्रेस के संदीप संधू से 759 वोटों से आगे चल रहे हैं
  • जलालाबाद से कांग्रेस के रामिंदर आवला अकाली दल के राज सिंह डिबिपुरा से 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं

यूपी विधानसभा उपचुनाव: रुझानों में ये है स्थिति

बीजेपी को तीन सीटों पर बढ़त. वहीं समाजवादी पार्टी दो, बहुजन समाज पार्टी और अपना दल एक-एक पर आगे चल रही हैं. बीजेपी लखनऊ कैंट, घोसी और बलहा सीटों पर आगे चल रही है जबकि एसपी रामपुर और जैदपुर सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

गुजरात विधानसभा उपचुनाव: रुझानों में कांग्रेस आगे

रुझानों में गुजरात की 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे, 2 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

सतारा लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे

एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल बीजेपी उम्मीदवार उदयन राजे भोंसले से 30 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

केरल विधानसभा उपचुनाव: ये हैं रुझान

रुझानों के हिसाब से केरल की 2 विधानसभा सीटों पर LDF आगे, UDF को 3 सीटों पर बढ़त.

गुजरात विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर

  • रुझानों में 3 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, वहीं 3 सीटों पर कांग्रेस आगे
  • अमराईवाड़ी, बयाड और राधनपुर सीट पर कांग्रेस आगे
  • खेरालू, थराद और लुणावाडा सीट पर बीजेपी आगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

By-poll result : धर्मशाला विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी 6 सीटों पर आगे

  • रुझानों में उत्तर प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे, 1 सीट पर अपना दल को बढ़त.
  • एसपी को 2 सीटों पर बढ़त
  • बीएसपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे

By-poll result : मरतम-रुमटेक सीट पर बीजेपी की जीत

सिक्किम की मरतम-रुमटेक विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

कामराजनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत

पुडुचेरी की कामराजनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने 7,170 वोटों से जीत दर्ज की.

शेल्ला विधानसभा उपचुनाव: रुझानों में UDP आगे

मेघालय की शेल्ला विधानसभा सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

कोन्नी विधानसभा उपचुनाव: सीपीएम को मिली जीत

केरल की कोन्नी विधानसभा सीट पर सीपीएम उम्मीदवार ने 9953 वोटों से जीत दर्ज की.

पच्छाद विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने जीत दर्ज की

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की पच्छाद विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.

पोकलोक-कामरंग सीट पर सिक्किम के सीएम की जीत

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पोकलोक-कामरंग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.

(फोटो: IANS)

पंजाब उपचुनाव: रुझानों में कांग्रेस आगे

पंजाब की 3 विधानसभा सीटों (जलालाबाद, मुकेरियां और फगवाड़ा) पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि 1 सीट (दाखा) पर SAD ने बढ़त बनाई हुई है.

असम विधानसभा उपचुनाव: रुझानों में बीजेपी आगे

असम की रंगपारा, सोनारी, रतबारी विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे, जबकि जनिया सीट पर एआईयूडीएफ को बढ़त

कांग्रेस ने जीती मुकेरियां सीट

पंजाब की मुकेरियां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

चित्रकोट सीट पर कांग्रेस की जीत

छत्तीसगढ़ की चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत.

बीजेपुर उपचुनाव में बीजेडी की जीत

ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी को मिली जीत

केरल उपचुनाव: कोन्नी और वट्टीयूरकवू पर सीपीएम की जीत

केरल की कोन्नी और वट्टीयूरकवू पर सीपीएम की जीत, वहीं एर्नाकुलम सीट कांग्रेस के खाते में

मंडावा सीट पर कांग्रेस को मिली जीत

राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की रीता चौधरी ने 33,704 वोटों से जीत दर्ज की.

बिहार विधानसभा उपचुनाव: किशनगंज सीट AIMIM के खाते में

बिहार में किशनगंज सीट पर AIMIM, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर सीट पर RJD की जीत

पंजाब उपचुनाव: चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस, 1 पर SAD की जीत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Oct 2019,06:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT