advertisement
देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Bypolls Result) के नतीजे आ चुके हैं. उत्तराखंड समेत त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत हुई है तो केरल की पुथुवल्ली सीट कांग्रेस के खाते में आई है. वहीं झारखंड में जेएमएम ने जीत दर्ज की तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने.
कुल मिलाकर देखें तो NDA ने सात में से तीन सीटों पर कब्जा किया और गठबंधन 'इंडिया' ने चार सीटों पर जीत हासिल की.
बता दें कि, 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% तो बंगाल में 75% से ज्यादा मतदान हुआ था.
बॉक्सानगर और धानपुर दोनों सीटों पर बीजेपी और विपक्षी CPI-M के बीच मुकाबला था. सीपीआई-एम ने बॉक्सानगर में मिजान हुसैन और धानपुर में कौशिक चंदा को मैदान में उतारा था. शुरुआत में दोनों सीटों पर थोड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन जल्द ही नतीजे बीजेपी के खाते में शिफ्ट होने लगे.
बोक्सानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के तफ्फजल हुसैन को 34,146 वोट हासिल हुए, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई-एम के मिजान हुसैन को महज 3909 वोट मिले. इस तरह से तफ्फजल हुसैन ने मिजान को 30 हजार 237 वोटों से मात दे दी है. ऐसा ही कुछ धानपुर विधानसभा सीट पर भी देखने को मिला. यहां BJP के बिंदू देबनाथ ने 30017 वोट हासिल किए, जबकि सीपीआई-एम के कौशिक चंदा 11 हजार 146 वोट पर ही सिमट गए. BJP के बिंदू देबनाथ ने 20 हजार वोटों से कौशिक चंदा को मात दी है.
हालांकि त्रिपुरा में CPI-M ने वोट काउंटिंग के बहिष्कार का ऐलान किया है. पार्टी ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. बता दें कि त्रिपुरा के बोक्सानगर विधानसभा सीट से सीपीआई-एम के विधायक शमशुल हक के अचानक निधन से यह सीट खाली थी. वहीं, धानपुर से केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने इस सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव करवाने का फैसला किया गया.
केरल में कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बीच मुख्य मुकाबला था, लेकिन बाजी कांग्रेस ने मारी. कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36667 से CPI (M) के जैक थोमस को हराया. ओमन को कुल 78,649 वोट मिले, जबकि थोमस के खाते में 41,982 वोट आए.
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की उम्मीदवार पार्वती दास को कुल 33,247 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार 2,405 वोटों के अंतर से हार गए हैं. बसंत कुमार ने कुल 30,842 वोट पाए हैं.
वोट फीसदी की बात करें तो बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी को 49.5 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस को लगभग 46 फीसदी वोट मिला है. वहीं अन्य तीन उम्मीदवारों को हजार वोट भी नहीं मिले. नोटा का बटन कुल 1,257 लोगों ने दबाया.
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे बीजेपी विधायक चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. धूपगुड़ी सीट से तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने जीत दर्ज की है. रॉय को कुल 97,613 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की तापसी रॉय 4,309 वोटों के अंतर से हार चुकीं हैं. सीपीआई एम को 13,758 वोट मिले हैं.
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. बेबी देवी को कुल 1,00317 वोट मिले हैं. बेबी देवी को कुल 1,00317 वोट मिले हैं. वहीं ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी 17 हजार वोटों से हार गई. वोट पर्सेंट की बात करें तो जेएमएम की बेबी देवी को लगभग 52 फीसदी वोट मिले हैं और ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी की यशोदा देवी को लगभग 43 फीसदी वोट मिले हैं.
चुनाव आयोग ने यूपी की घोसी विधानसभा सीट के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की है. सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 42,759 वोटों से हार गए हैं. वोट पर्सेंट की बात करें तो समाजवादी पार्टी के खाते में 57 फीसदी वोट गए हैं तो बीजेपी को साढ़े 37 फीसदी वोट मिला है. मऊ के स्थानीय स्वतंत्र पत्रकार राहुल सिंह ने क्विंट हिंदी को बताया कि "यह नाराजगी का वोट है और समग्र समाज ने, यहां तक की चौहान वोटर्स ने एकतरफा SP को ही वोट किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Sep 2023,11:33 AM IST