advertisement
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद कोर्ट में आरोप तय हुए हैं. इसी मामले में कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को भी आरोपी बनाया गया था.
पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने एजेएल कंपनी को नियमों के खिलाफ जाकर करोड़ों की जमीन आवंटित की थी. इस मामले को लेकर नंबवर 2018 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिस जमीन को लेकर ये मामला दर्ज हुआ है, वो पहले एजेएल को ही अलॉट हुई थी, लेकिन तय समय में शर्तों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से कंपनी से ये जमीन वापस ले ली गई थी. आरोप है कि 2005 में मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नयमों के पार जाकर जमीन एक बार फिर एजेएल को अलॉट करने का फैसला लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined