advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को पटना में कहा कि नोटबंदी के बाद देश में नसबंदी के लिए कानून बनना अत्यंत आवश्यक है.
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने नोटबंदी के बाद नसबंदी की वकालत की है. पिछले सप्ताह पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने कहा था कि नसबंदी देश की जनसंख्या नियंत्रण में मददगार साबित होगी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इसे अपनाना चाहिए. देश जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहा है, जिसे तुरंत नियंत्रित करने की जरूरत है.
इसी साल अक्टूबर में सिंह ने कहा था कि हिन्दुओं को अधिक बच्चे पैदा कर देश में उनकी जनसंख्या बढ़ाने पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. गिरिराज बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं.
इनपुट IANS से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined