मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201926 जनवरी परेड से महाराष्ट्र भी बाहर, राउत ने कहा- केंद्र की साजिश

26 जनवरी परेड से महाराष्ट्र भी बाहर, राउत ने कहा- केंद्र की साजिश

शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर लगाया साजिश का आरोप

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर लगाया साजिश का आरोप 
i
शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर लगाया साजिश का आरोप 
(फोटोः PTI)

advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र की झांकियां भी दिल्ली में नजर नहीं आएंगीं. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र की झांकी के प्रस्ताव को भी मंजूरी नहीं दी है. 26 जनवरी को राजपथ पर चलने वाली इन झांकियों के लिए पहले केंद्र सरकार से इजाजत लेनी होती है. इससे पहले केंद्र ने पश्चिम बंगाल की झांकियों वाली अपील को रद्द कर दिया था. इस पर अब शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार किया है.

शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत ने इसे एक साजिश करार दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की झांकी न दिखना कोई राजनीतिक साजिश है क्या? महाराष्ट्र का चित्ररथ हमेशा देश में आकर्षण का केंद्र रहता है. ज्यादातर बार महाराष्ट्र के रथ को पहला पुरुस्कार भी मिला. लेकिन इस बार महाराष्ट्र के रथ को इजाजत न देकर केंद्र सरकार क्या साबित करना चाहती है. अगर कांग्रेस के राज में ऐसा हुआ होता तो बीजेपी खूब चिल्लाती. लेकिन अब बीजेपी चुप क्यों है?”
संजय राउत, शिवसेना नेता

संजय राउत के अलावा एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी केंद्र के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ राज्यों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है? सुप्रिया सुले ने ट्विटर पर लिखा,

"ये देश का उत्सव होता है. ऐसे में देश के उत्सव में हर राज्य प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव क्यों किया गया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बंगाल की झांकी को भी हरी झंडी नहीं

महाराष्ट्र से पहले पश्चिम बंगाल की झांकी को भी केंद्र सरकार ने हरी झंडी नहीं दी. जिस पर अब जमकर बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. टीएमसी का कहना है कि मोदी सरकार ने ऐसा करके बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उनका कहना है कि बंगाल में लगातार नागरिकता कानून का विरोध हुआ, इसलिए ऐसा किया गया. इस पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा,

“यह बंगाल के लिए नया नहीं है. दिल्ली को बंगाल से डर लगता है. वे दिल्ली में बंगाल की झांकी रद्द कर सकते हैं, बंगाल में NRC और CAA को बंगाल रद्द कर देगा.”
मदन मित्रा, टीएमसी नेता

क्या हैं नियम?

26 जनवरी की झांकियों के प्रस्ताव के चयन के लिए केंद्र के अपने नियम हैं. उनके मुताबिक रक्षा मंत्रालय सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से प्रस्ताव मांगता है. इन प्रस्तावों पर एक एक्सपर्ट कमेटी विचार करती है. कमेटी में कला, संस्कृति, पेंटिंग, मूर्ति कला, संगीत, आर्किटेक्चर और कोरियोग्राफी से जुड़ी हस्तियां होती हैं.

इन प्रस्तावों को झांकी में शामिल करने सिफारिश इनकी थीम, कॉन्सेप्ट, डिजाइन और विजुअल इम्पैक्ट के आधार पर की जाती है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि वक्त की कमी की वजह से सीमित संख्या में झांकियों के प्रस्ताव मंजूर किए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Jan 2020,06:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT