advertisement
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) निगम चुनावों में मिली हार के बाद भावुक हो गए. भावुक होते हुए नायडू ने ये भी ऐलान कर दिया कि वो जब तक सत्ता में वापसी नहीं करेंगे, तब तक विधानसभा में प्रवेश नहीं करेंगे. चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा से वॉकआउट करने के बाद ये बयान दिया.
दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. इस दौरान नायडू ने आरोप लगाया कि उनके और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, मेरे साथ ऐसा अपमान पिछले ढाई साल से हो रहा है, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, आज इन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है. मैं इसे अब नहीं सह सकता हूं. नायडू सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों पर आरोप लगा रहे थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विधानसभा में जब सत्ताधारी पक्ष की तरफ से चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी पर आरोप लगाए गए तो खूब हंगामा हुआ, लेकिन इस दौरान नायडू को बोलने का मौका नहीं दिया गया. बताया गया कि जब नायडू सफाई देने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने उनका माइक बंद कर दिया. इसके बाद नायडू ने सदन से वॉकआउट कर दिया. ये पूरी बहस कृषि क्षेत्र को लेकर चर्चा के दौरान हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Nov 2021,05:55 PM IST