advertisement
मोदी सरकार के अविश्वास प्रस्ताव पर जीत दर्ज करने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नायडू ने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश के साथ धोखा किया है.
बता दें आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने के विरोध में टीडीपी ने विपक्षी पार्टियों से मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की अपील की थी. इसके बाद शुक्रवार को टीडीपी ने अविश्वास प्रस्ताव सदन में रखा था.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा,
नायडू दिल्ली में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं टीडीपी सांसद के श्रीनिवास का कहना है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री की असफलताएं सामने लाने में कामयाब रही.
शुक्रवार को सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. सदन में मौजूद 451 सदस्यों में से 325 सरकार के पक्ष में और अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट किया. वहीं 126 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की.
बीजू जनता दल और शिवसेना के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. पहली बार विपक्षी पार्टियों ने प्रस्ताव के जरिए एकता दिखाई है. विपक्ष में 2019 के चुनावों को लेकर गठजोड़ की चर्चा गर्म है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined