मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chandrashekhar Azad ने कहा- आज भी देश में जाति-धर्म के नाम पर जारी है भेदभाव

Chandrashekhar Azad ने कहा- आज भी देश में जाति-धर्म के नाम पर जारी है भेदभाव

Madhya Pradesh की राजनीति को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दलितों को संगठित होना होगा.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Chandrashekhar Azad ने कहा- आज भी देश में जाति-धर्म के नाम पर जारी है भेदभाव</p></div>
i

Chandrashekhar Azad ने कहा- आज भी देश में जाति-धर्म के नाम पर जारी है भेदभाव

(फोटो- क्विंट)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandra Shekhar Aazad) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भी देश में जात-पात का भेदभाव जारी है. इसका उदाहरण राजस्थान में देखने को मिला है, जहां एक 9 वर्षीय बालक को मटके से पानी पीने के चलते ऊंची जाति के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दलितों को संगठित होना होगा.

जिस तरह से उत्तर प्रदेश में उन्होंने सरकार बनाई थी और राज भी किया था, ऐसे ही अब मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए दलितों को एकजुट होना होगा, जिससे मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता को उखाड़ फेंका जा सके.
जालोर की घटना भारत की जाति व्यवस्था का सच है. जिन राजनीतिक दलों के लोग इस देश और प्रदेश की सत्ता पर कायम हैं, उनके राज में आप देखिए कि 9 साल का बच्चा जिसको ये भी नहीं पता कि उसकी जाति क्या है उसकी मटके में पानी पीने पर हत्या कर दी जाती है. ऐसे में साफ है कि आज भी जाति-पांति के नाम पर दलितों के साथ अन्याय हो रहा है.
चंद्रशेखर आजाद, अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी

'लोकतंत्र की हत्या करती है कांग्रेस'

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जालोर की घटना को लेकर वह राजस्थान गए थे लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार ने उनको पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया. लोकतंत्र की बात करने वाली कांग्रेस, लोकतंत्र की हत्या भी करती है.

उन्होंने कहा कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों से हमारा भरोसा उठ गया है. हम अपनी समस्याओं का हल चाहते हैं, हम बैसाखी के सहारे नहीं बल्कि खुद के सहारे आगे बढ़ना चाहते हैं.

कानून व्यवस्था से उठ रहा लोगों का विश्वास

गुजरात की बिलकिस बानो के मामले पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गुजरात में कानून व्यवस्था से महिलाओं का विश्वास उठ गया है, अपराधियों को सजा होने के बावजूद बीजेपी सरकार ने छुड़वा दिया. इससे साफ जाहिर है कि आज भी लोगों का न्याय व्यवस्था पर जो विश्वास था वह अब खत्म होता जा रहा है. बीजेपी सरकार न्याय प्रणाली पर भी अपना शिकंजा कस रही है, जिससे लोगों का न्यायपालिका से विश्वास उठता जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Aug 2022,01:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT