advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandra Shekhar Aazad) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भी देश में जात-पात का भेदभाव जारी है. इसका उदाहरण राजस्थान में देखने को मिला है, जहां एक 9 वर्षीय बालक को मटके से पानी पीने के चलते ऊंची जाति के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था.
मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दलितों को संगठित होना होगा.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जालोर की घटना को लेकर वह राजस्थान गए थे लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार ने उनको पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया. लोकतंत्र की बात करने वाली कांग्रेस, लोकतंत्र की हत्या भी करती है.
उन्होंने कहा कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों से हमारा भरोसा उठ गया है. हम अपनी समस्याओं का हल चाहते हैं, हम बैसाखी के सहारे नहीं बल्कि खुद के सहारे आगे बढ़ना चाहते हैं.
गुजरात की बिलकिस बानो के मामले पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गुजरात में कानून व्यवस्था से महिलाओं का विश्वास उठ गया है, अपराधियों को सजा होने के बावजूद बीजेपी सरकार ने छुड़वा दिया. इससे साफ जाहिर है कि आज भी लोगों का न्याय व्यवस्था पर जो विश्वास था वह अब खत्म होता जा रहा है. बीजेपी सरकार न्याय प्रणाली पर भी अपना शिकंजा कस रही है, जिससे लोगों का न्यायपालिका से विश्वास उठता जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Aug 2022,01:21 PM IST