advertisement
शपथ ग्रहण न कर पाने और सांसदों का साथ छोड़कर चले जाने के बीच एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला ने रविवार को कहा कि एक महिला के लिए राजनीति में रहना बहुत मुश्किल है, जयललिता के समय में भी ऐसा था, लेकिन उन्होंने मुश्किलों पर जीत पाई. गौरतलब है कि अपने भाषण के दौरान शशिकला भावुक भी हो गईं.
शशिकला ने कहा, ‘‘पार्टी की महासचिव होने के नाते मैं कह सकती हूं कि अन्नाद्रमुक सरकार निश्चित ही अगले साढे़ चार साल तक बनी रहेगी और लोगों की सेवा करती रहेगी."
तमिलनाडु में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केयर टेकर सीएम पन्नीरसेल्वम खेमे में एक और सांसद वनरोजा शामिल हो गई हैं. एआईएडीएमके में टकराव के बाद उन्हें 5 सांसदों और 2 विधायक का सपोर्ट और मिल चुका है.
इनमें राज्य के मंत्री के पंडीयाराजन और पार्टी प्रवक्ता सी. पोन्नैयन के सााथ-साथ 37 अन्नाद्रमुक सांसदों में से चार के. अशोक कुमार (कृष्णागिरी), पीआर सुंदरम (नामाक्कल), सत्यबामा (तिरुपुर) शामिल हो गए.
उन्होंने गवर्नर विद्यासागर राव को खत लिखकर समर्थक विधायकों के साथ मिलने के लिए समय मांगा था. इस खत में उन्होंने लिखा कि केयरटेकर सीएम पन्नीरसेल्वम अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं और हफ्तेभर पहले राज्यपाल उसे स्वीकार भी कर चुके हैं.
उन्हें जल्द से जल्द शपथ दिलाने के लिए कदम उठाए जाएं. वह अपने समर्थन में विधायकों की परेड कराने के लिए भी तैयार हैं.
गवर्नर की ओर से बहुमत साबित करने का वक्त नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाने की धमकी दी है.
राज्य के गरमाते राजनीतिक हालात के मद्देनजर राजभवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और उसके बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Feb 2017,09:35 AM IST