मेंबर्स के लिए
lock close icon

छत्तीसगढ़ : पहले राउंड की वोटिंग खत्म,70 फीसदी मतदान

पोलिंग बूथों की सुरक्षा, शांतिपूर्ण वोटिंग बड़ी चुनौती

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो:ANI)
i
null
(फोटो:ANI)

advertisement

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. जबकि 20 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. 15 सालों से काबिज बीजेपी के लिए ये चुनाव एक कड़ा इम्तेहान है, तो वहीं कांग्रेस ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई तूफानी रैलियां की. वहीं पीएम मोदी भी खुद चुनाव प्रचार में उतरे.

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म
  • राज्य के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की 18 सीटों के लिए हुई वोटिंग
  • जिन 18 सीटों पर वोटिंग हुई उनमें से 12 सीटें बस्तर इलाके में और छह सीटें राजनांदगांव जिले में हैं
  • राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव मैदान में हैं, जबकि उनके खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला चुनाव मैदान में हैं
  • पहले चरण के मतदान में 31,79,520 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें से 16,21,839 पुरुष और 15,57,592 महिला मतदाता हैं.
  • चुनाव के लिए 4,336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पहले राउंड की वोटिंग खत्म, 70 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. पहले राउंड में 70 फीसदी वोटिंग रिकार्ड हुई है. पिछली सूचना के मुताबिक कोंडागांव में 61.74, केशकाल में 63.51, कांकेर में 62, बस्तर में 58, दंतेवाड़ा में 49, खैरागढ़ में 60.5, डोंगरगढ़ में 64 और खुजली में 65.5 फीसदी वोट पड़े हैं.

दोपहर 1 बजे तक 25.15 फीसदी वोटिंग

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

बीजापुर के पामेड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से फायरिंग चल रही है. इस मुठभेड़ में कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्युट एक्शन (CoBRA) के दो जवान घायल हो गए हैं.

EVM गड़बड़ी पर चुनाव आयोग का बयान

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ जगह अफवाहें फैल रही हैं कि ईवीएम बार-बार खराब हो रहे हैं. आयोग यह साफ करता है कि ये जानकारी गलत है. मतदान अच्छी तरह से जारी है. अगर कहीं कुछ गड़बड़ी सामने आती भी है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाता है.

वोटर लिस्ट से नाम गायब

जगदलपुर के गांधी नगर वार्ड में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले 25 सालों से यहां रहने वाले लोगों समेत कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं.

अब तक 16.24% वोटिंग दर्ज

18 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में अब तक 16.24% वोटिंग दर्ज की गई है. जगदलपुर और गीदम में मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिखीं.

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: नक्सलियों की चेतावनी बेअसर

राजनंदगांव: नक्सल प्रभावित मानपुर के पारडोनी गांव में मतदान केंद्र में बड़ी तादाद में मतदाता पहुंचे. यहां नक्सलियों ने पोस्टर और बैनर लगाकर लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पोलिंग बूथ से 3 IED बरामद

सुकमा में कोंटा के बांदा में एक मतदान केंद्र के पास तीन आईईडी बरामद की गई. CRPF के बम निरोधक दस्ते ने उन्हें डिफ्यूज किया. कड़ी सुरक्षा के बीच इस पोलिंग बूथ से दूर एक पेड़ के नीचे अस्थाई पोलिंग बूथ बनाया गया, जहां मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई.

53 केंद्रों पर देरी से शुरू हुई वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 4336 मतदान केंद्रों में 53 पर तकनीकी कारणों की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ. हालांकि, 100 फीसदी पोलिग स्टेशनों पर अच्छी तरह से वोटिंग चल रही है और मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

EVM में तकनीकी गड़बड़ी

राजनंदगांव के सांगवारी में स्थित कमला कॉलेज के पिंक पोलिंग बूथ में ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते कुछ समय के लिए वोटिंग रूक गई थी. बाद में तकनीकी समस्या को दूर कर दिया गया, और वहां मतदान फिर से शुरू हो गया.

हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा, 'लगभग 900 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया, ताकि वे सुरक्षित पहुंच सकें. 16,500 मतदान कर्मी सड़क के रास्ते पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे हैं. मुझे लगता है कि सभी इस स्थिति में हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.'

नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

माओवादियों ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट किया है. सुरक्षबलों और मतदान टीमको निशाना बनाकर किए गए इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह ब्लास्ट तुमकपाल-नयानर रोड पर हुआ. मतदान टीम सुरक्षित पोलिंग केंद्र पर पहुंच गई.

Chhattisgarh Assembly Election2018 | शुरू हुई पहले चरण की वोटिंग

पोलिंग बूथ तैयार, सुरक्षाबल तैनात

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि 20 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

15 सालों से काबिज बीजेपी के लिए कड़ा इम्तेहान है, तो वहीं कांग्रेस ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई तूफानी रैलियां की. वहीं पीएम मोदी भी खुद चुनाव प्रचार में उतरे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Nov 2018,07:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT