advertisement
छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. जबकि 20 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. 15 सालों से काबिज बीजेपी के लिए ये चुनाव एक कड़ा इम्तेहान है, तो वहीं कांग्रेस ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई तूफानी रैलियां की. वहीं पीएम मोदी भी खुद चुनाव प्रचार में उतरे.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. पहले राउंड में 70 फीसदी वोटिंग रिकार्ड हुई है. पिछली सूचना के मुताबिक कोंडागांव में 61.74, केशकाल में 63.51, कांकेर में 62, बस्तर में 58, दंतेवाड़ा में 49, खैरागढ़ में 60.5, डोंगरगढ़ में 64 और खुजली में 65.5 फीसदी वोट पड़े हैं.
बीजापुर के पामेड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से फायरिंग चल रही है. इस मुठभेड़ में कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्युट एक्शन (CoBRA) के दो जवान घायल हो गए हैं.
चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ जगह अफवाहें फैल रही हैं कि ईवीएम बार-बार खराब हो रहे हैं. आयोग यह साफ करता है कि ये जानकारी गलत है. मतदान अच्छी तरह से जारी है. अगर कहीं कुछ गड़बड़ी सामने आती भी है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाता है.
जगदलपुर के गांधी नगर वार्ड में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले 25 सालों से यहां रहने वाले लोगों समेत कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं.
18 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में अब तक 16.24% वोटिंग दर्ज की गई है. जगदलपुर और गीदम में मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिखीं.
राजनंदगांव: नक्सल प्रभावित मानपुर के पारडोनी गांव में मतदान केंद्र में बड़ी तादाद में मतदाता पहुंचे. यहां नक्सलियों ने पोस्टर और बैनर लगाकर लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहा था.
सुकमा में कोंटा के बांदा में एक मतदान केंद्र के पास तीन आईईडी बरामद की गई. CRPF के बम निरोधक दस्ते ने उन्हें डिफ्यूज किया. कड़ी सुरक्षा के बीच इस पोलिंग बूथ से दूर एक पेड़ के नीचे अस्थाई पोलिंग बूथ बनाया गया, जहां मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई.
चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 4336 मतदान केंद्रों में 53 पर तकनीकी कारणों की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ. हालांकि, 100 फीसदी पोलिग स्टेशनों पर अच्छी तरह से वोटिंग चल रही है और मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.
राजनंदगांव के सांगवारी में स्थित कमला कॉलेज के पिंक पोलिंग बूथ में ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते कुछ समय के लिए वोटिंग रूक गई थी. बाद में तकनीकी समस्या को दूर कर दिया गया, और वहां मतदान फिर से शुरू हो गया.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा, 'लगभग 900 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया, ताकि वे सुरक्षित पहुंच सकें. 16,500 मतदान कर्मी सड़क के रास्ते पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे हैं. मुझे लगता है कि सभी इस स्थिति में हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.'
माओवादियों ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट किया है. सुरक्षबलों और मतदान टीमको निशाना बनाकर किए गए इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह ब्लास्ट तुमकपाल-नयानर रोड पर हुआ. मतदान टीम सुरक्षित पोलिंग केंद्र पर पहुंच गई.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि 20 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
15 सालों से काबिज बीजेपी के लिए कड़ा इम्तेहान है, तो वहीं कांग्रेस ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई तूफानी रैलियां की. वहीं पीएम मोदी भी खुद चुनाव प्रचार में उतरे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Nov 2018,07:06 AM IST