मेंबर्स के लिए
lock close icon

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने क्यों हाथ पर खाए सोंटे?

Chhattisgarh cm Bhupesh Baghel ने गौरा गौरी की पूजा अर्चना की

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने क्यों हाथ पर खाए सोंटे?</p></div>
i

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने क्यों हाथ पर खाए सोंटे?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

हर साल की तरह छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल पाटन ब्लाक के ग्राम जजंगिरी  और कुम्हारी पहुंचे और गौरा गौरी की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के हाथों पर परंपरा अनुसार सोटे से प्रहार किया.

लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के अवसर पर सोटे के प्रहार से अनिष्ट टल जाते हैं और जीवन में खुशहालियां आती हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं. भूपेश बघेल ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हर बार आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी होती है, और दिवाली का आनंद आप लोगों के साथ साझा कर मन हर्षित हो जाता है.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ

कुम्हारी भी पहुंचे CM, गांव की गलियों में पैदल घूमे

कुम्हारी में भी मुख्यमंत्री ने लोगों को दिवाली की बधाई दी और उनकी सुख समृद्धि की कामना की. वहीं इस मौके पर पूजा के बाद उन्होंने गलियों का भ्रमण भी किया और लोगों से बातचीत भी की. कुम्हारी गांव के लोगों ने भी गर्मजोशी के साथ अपने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

इस बीच गड़वा बाजा की मधुर ध्वनि के साथ अभूतपूर्व नजारा भी देखने को मिला. उत्साह से भरे चेहरे और नाचते लोगों ने लोकपर्व को खास बना दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT