मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ के CM ने मोदी को भेजा आईना, कहा- इसमें देखें असली चेहरा

छत्तीसगढ़ के CM ने मोदी को भेजा आईना, कहा- इसमें देखें असली चेहरा

आईने के साथ भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के लिए लिखा ये संदेश

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
i
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
(फोटोः IANS)

advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आईना भेजकर उन्हें उसमें अपना असली चेहरा पहचानने को कहा है.

बघेल ने एक पार्सल के जरिए पीएम मोदी को आईना भेजने के बाद ट्विटर पर लिखा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में देश की जनता पीएम मोदी को आईना दिखाने वाली है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा, “मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं. इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे ज्यादा बार गुजरते हों. ताकि, इस आईने में अपनी शक्ल बार-बार देखकर आप अपने असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य ट्वीट में बघेल ने लिखा है, “हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें. पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें. लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे. इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है. तैयार हैं ना मोदी जी? #ModiVsModi”

बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक ओपन लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने उनकी सरकार की नीतियों की आलोचना की है. बघेल ने लिखा है-

मोदी ने अपने आपको कई नाम दिए हैं, जिसकी वजह से लोग भ्रमित हो गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह मोदी को किस नाम से बुलाएं... चायवाला, फकीर, चौकीदार, साहेब और पता नहीं क्या क्या?

बघेल ने पीएम मोदी को सूट, विदेश दौरों, जीएसटी, पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों, राफेल डील को लेकर निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के ज्यादातर वादे सिर्फ ‘जुमले’ बनकर रह गए, उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री ने लिखा, “लोग आपका (पीएम) असली चेहरा नहीं पहचान पा रहे हैं. क्या आपको याद है कि आपका असली चेहरा क्या है? इससे पहले कि आप जनता के सामने झूठों का नया नकाब पहनकर आएं, मैं आपको तोहफे में एक आईना भेज रहा हूं.”

कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेताओं को भेजे आईने

बघेल के बाद, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं ने भी राज्य के बीजेपी नेताओं को आईने भेजे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आईना भेजा है.

करुणा शुक्ला ने बीते विधानसभा चुनाव में रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कम्यूनिकेशन विंग के हेट शैलेश नितिन त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विक्रम उसेंदी को आईना भेजा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT