Chhattisgarh Elections 2018 | आखिरी चरण की वोटिंग से जुड़ी बड़ी बातें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 19 जिलों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही है
सभी 72 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा
यहां 77 लाख से ज्यादा पुरुषों और 76 लाख से ज्यादा महिलाओं समेत डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं
आखिरी चरण में 72 सीटों पर वोटिंग के लिए 19,000 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं
आखिरी चरण में 1,53,85,983 मतदाता 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं
राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है
राज्य के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिले के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं. इन जिलों में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है
Chhattisgarh Elections 2018 | कौन है चुनाव मैदान में?
राज्य में इस बार चुनाव त्रिकोणीय है, जिसमें एक तरफ सत्तारूढ़ BJP है, तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस. वहीं अजीत जोगी और मायावती का गठबंधन तीसरे मोर्चे के रूप में सामने आया है.
दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1,079 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं
मायावती नीत BSP 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर ताल ठोक रही है
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं
Chhattisgarh Elections 2018 | आखिरी चरण के चुनाव में ये हैं 'हॉट सीट'
कसडोल सीट से विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और रमन मंत्रिमंडल के नौ सदस्य, रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, भिलाई से प्रेम प्रकाश पांडेय, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर और नवागढ़ से दयालदास बघेल शामिल हैं.
अंबिकापुर से विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव
पाटन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल
सक्ति से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत
दुर्ग ग्रामीण से सांसद ताम्रध्वज साहू
मरवाही से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी
कोटा से अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी
Chhattisgarh Elections | 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Live | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी ने पेंडरा विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Live | सुबह 10 बजे तक 12.54 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 19 जिलों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 10 बजे तक 12.54 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दोपहर 12ः30 बजे तक 25.2 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12ः30 बजे तक 25.2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने डाला वोट
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कावर्धा पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला.
चुनाव आयुक्त से मिले कांग्रेस नेता, EVM टैंपरिंग को लेकर की शिकायत
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ चुनाव में EVM के दुरुपयोग और टैंपरिंग की शिकायत की.
दोपहर 3 बजे तक 45.2 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 245.2 फीसदी वोटिंग हुई है. जशपुर में 51.20%, कुनकुरी में 50.10%, पथलगाओं में 50.80%, कुरुद में 49% और भरतपुर-सोनहत में 47.82% वोटिंग हुई है.
(फोटो: CEO Chhattisgarh)
दोपहर 4 बजे तक 58.47 फीसदी वोटिंग
(फोटो: ANI)
शाम 4:30 बजे तक 59.41 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में शाम 4:30 बजे तक औसतन 59.41 फीसदी वोटिंग हो गई है.
(फोटो: CEO Chhattisgarh)
शाम 5 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 64.80 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है.
छत्तीसगढ़ के पामगढ़ में महिला मतदाता(फोटो: CEO Chhattisgarh)
महासमुंद जिले के सरायपाली में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई
(फोटो: CEO Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़: दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में मंगलवार को शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया. करीब 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान का समय खत्म होने के बाद भी मतदान केंद्रों में लंबी कतारें हैं. इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने मतदान में उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंचे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)