advertisement
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के रायपुर के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद 2 मार्च 2022 की रात पत्रकार नीलेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया. एफआईआर एक अल्पज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ता खिलवान निषाद की शिकायत पर दर्ज की गई थी.
नीलेश शर्मा को गोदी मीडिया का सदस्य बताते हुए खिलवान ने कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण जानकारी फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. "वेब पोर्टल इंडियनराइटर्स अपने 'घुरवा के मती' कॉलम के माध्यम से पार्टी के सदस्यों के बीच भेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
पुलिस थाना प्रभारी सिविल लाइंस ने कहा, "नीलेश शर्मा के खिलाफ एक राजनीतिक दल के खिलाफ फर्जी और झूठी खबर फैलाने की शिकायत थी. एक प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined