advertisement
INX मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने भी वॉट्सऐप जासूसी कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चिदंबरम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया, 'मैंने अपने परिवार से निवेदन किया कि वे मेरी तरफ से ये ट्वीट करें.’ ट्वीट में लिखा है-
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वॉट्सऐप जासूसी कांड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गांधी ने कहा है जासूसी करना न सिर्फ असंवैधानिक है, बल्कि शर्मनाक भी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ऐसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ना है और जागरूकता फैलानी है.
सोनिया गांधी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के महासचिवों, राज्य प्रभारी और प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रही थीं.
बता दें, फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने कहा है कि इजरायल के स्पाइवेयर ‘पैगेसस’ के जरिए कुछ अज्ञात इकाइयों की वैश्विक स्तर पर जासूसी की गई. भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी इस जासूसी का शिकार बने हैं.
इस विवाद पर गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों की निजता के उल्लंघन की खबरें भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Nov 2019,10:26 PM IST